शिमला: कोरोना के कारण पिछले साल पिछले साल निरीक्षण टलने के बाद इस साल आईजीएमसी अस्पताल में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (medical council of india) की टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण ऑनलाइन माध्यम से हुआ. इस दौरान टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जांच की. इसके साथ ही हर विभाग जैसे ऑर्थो, मेडिसिन, गायनी, सर्जरी सहित अन्य विभागों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
एमसीआई के निरीक्षकों ने ऑनलाइन विडियोग्राफी से ही यह निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही प्रशिक्षु डॉक्टरों की पढ़ाई बारे में जानकारी ली गई. जानकारी अनुसार बीते साल कोरोना के कारण निरीक्षण टाला गया था. वहीं, इस बार भी यह ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने एमसीआई की टीम को जरूरी डाटा भेजा दिया है.
बता दें कि परमिटेड सीटों की रिकॉगनाइजेशन के लिए निरीक्षण जरूरी होता है. इसमें प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की एमसीआई में रेजिस्ट्रेशन संभव होती है. साथ ही ऐसे डॉक्टर बाहरी राज्यों में नौकरी करने के लिए योग्य हो जाते हैं. मरीजों के इलाज में आधुनिक तकनीकों वाली मशीनों के साथ बेहतरीन जांच प्रणाली इस्तेमाल में लाई जाती है, जिससे मरीजों के साथ प्रशिक्षु डॉक्टरों को प्रैक्टिस में लाभ हो सके. दरअसल सरकार से 2017 में एमडी और एमएस के लिए सीटें भरने की अनुमति मिली थी, इसके बाद साल 2020 में इन सीटों के तहत निरीक्षण होना था. पिछले साल कोरोना संकट के कारण निरीक्षण का कार्य टल गया था.
ये भी पढ़ें: 3 दिन में बिजली से रोशन हुआ किशन का घर, 30 वर्षों से छाया अंधेरा हुआ दूर
आईजीएमसी के प्रिंसिपल (Principal of IGMC) डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में एमसीआई की टीम ने ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण किया. इसमें मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही प्रशिक्षु डॉक्टरों की पढ़ाई बारे जानकारी ली गई.
ये भी पढ़ें: आशीष पर टिकी देश की निगाहें, ड्रैगन से भिड़ने रिंग में उतरेगा हिमाचली मुक्केबाज