ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम ने पेश किया 225 करोड़ का बजट, इन योजनाओं को दी गई प्राथमिकता

नगर निगम शिमला ने वित्त वर्ष 2020-2021 का अपना बजट पेश किया. नगर निगम की नवनियुक्त महापौर सत्या कौंडल ने शुक्रवार को अपना पहला बजट बचत भवन में पेश किया. निगम ने इस बार 225 करोड़ का बजट पेश किया.

MC shimla budget
एमसी शिमला बजट
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:24 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला ने वित्त वर्ष 2020-2021 का अपना बजट पेश किया. नगर निगम की नवनियुक्त महापौर सत्या कौंडल ने शुक्रवार को अपना पहला बजट बचत भवन में पेश किया. निगम ने इस बार 225 करोड़ का बजट पेश किया.

इस बजट में निगम ने कोई बड़ी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा नहीं की है, बल्कि पुरानी योजनाओं को दोहरा कर शहरवासियों का दिल जीतने का प्रयास किया है. साथ ही निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए दस फीसदी हाउस टैक्स बढ़ाने जा रहा है.

MC shimla budget
नगर निगम शिमला ने पेश किया 225 करोड़ का बजट

बजट घोषणाओं में शहरवासियों को नगर निगम में एक छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए सब्जी मंडी में 15 करोड़ की लागत से भवन बनाने की घोषणा की है. शहर के सभी पार्कों में एडॉन सुविधा से जोड़ा जाएगा, जहां लोगों को फोन को चार्ज करने की सुविधा के साथ फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाएगी.

वीडियो

शिमला के साथ लगते क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने 535 लाख का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा G2C सेवाओं के लिए मोबाइल एप्प भी तैयार किया जाएगा, जहां घर बैठे लोग बिल भुगतान कर सकेंगे. वहीं, शहर में पार्क, पार्किंग सड़कों को चौड़ा करने के साथ साथ तारकोल बिछाने, फुट ओवर ब्रिज बनाने, 1000 एलईडी स्ट्रीट लाइट, 800 स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का बजट में प्रावधान किया गया है. शहर के माल रोड के आसपास बजुर्गों और महिलाओं के बैठने के लिए जगह मुहैया करवाना शामिल किया जाता है.

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को बजट में किया शामिल

शिमला शहर में इस वित्त वर्ष को लेकर निगम ने शहरवासियों के लिए कई लोक लुभावने वादे किए हैं. बजट में ज्यादातर स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो का बखान किया गया है. शहर में बन रही पार्किंग, ओवर ब्रिज पार्क समेत अन्य कार्य जो स्मार्ट सिटी में होने हैं उसको भी बजट में शामिल किया गया है. यहीं नही इस बार बजट में भी निगम को ई-विधान से जोड़ने की घोषणा की गई है, जबकि ये पिछले साल की बजट घोषणा में शामिल किया गया था.

बीते साल की बजट घोषणाएं नहीं हुई पूरी

नगर निगम ने शहर में बीते वर्ष शहर में मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने, मुफ्त में खाना मुहैया करवाना, गौसदन का निर्माण करने के साथ ग्रीन टैक्स लगाने की योजना थी, लेकिन इन योजनाओं को एक साल में अमली जामा पहनाया गया है. शहर में पार्किंग और पार्क बनाने की घोषणा की गई थी, उसमें से आधे से ज्यादा पूरी नहीं हुई है.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि आज 225 करोड़ का बजट पेश किया गया है. जिसमें से 142 करोड़ शहर में विकास कार्यों पर खर्च किया गया. बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. शहर में लोगों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए सब्जी मंडी में 15 करोड़ से भवन तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के बजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का पूरा ध्यान रखा गया है. दस करोड़ की लागत से तहबाजारियों को बसाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा री कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

शिमला: नगर निगम शिमला ने वित्त वर्ष 2020-2021 का अपना बजट पेश किया. नगर निगम की नवनियुक्त महापौर सत्या कौंडल ने शुक्रवार को अपना पहला बजट बचत भवन में पेश किया. निगम ने इस बार 225 करोड़ का बजट पेश किया.

इस बजट में निगम ने कोई बड़ी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा नहीं की है, बल्कि पुरानी योजनाओं को दोहरा कर शहरवासियों का दिल जीतने का प्रयास किया है. साथ ही निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए दस फीसदी हाउस टैक्स बढ़ाने जा रहा है.

MC shimla budget
नगर निगम शिमला ने पेश किया 225 करोड़ का बजट

बजट घोषणाओं में शहरवासियों को नगर निगम में एक छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए सब्जी मंडी में 15 करोड़ की लागत से भवन बनाने की घोषणा की है. शहर के सभी पार्कों में एडॉन सुविधा से जोड़ा जाएगा, जहां लोगों को फोन को चार्ज करने की सुविधा के साथ फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाएगी.

वीडियो

शिमला के साथ लगते क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने 535 लाख का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा G2C सेवाओं के लिए मोबाइल एप्प भी तैयार किया जाएगा, जहां घर बैठे लोग बिल भुगतान कर सकेंगे. वहीं, शहर में पार्क, पार्किंग सड़कों को चौड़ा करने के साथ साथ तारकोल बिछाने, फुट ओवर ब्रिज बनाने, 1000 एलईडी स्ट्रीट लाइट, 800 स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का बजट में प्रावधान किया गया है. शहर के माल रोड के आसपास बजुर्गों और महिलाओं के बैठने के लिए जगह मुहैया करवाना शामिल किया जाता है.

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को बजट में किया शामिल

शिमला शहर में इस वित्त वर्ष को लेकर निगम ने शहरवासियों के लिए कई लोक लुभावने वादे किए हैं. बजट में ज्यादातर स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो का बखान किया गया है. शहर में बन रही पार्किंग, ओवर ब्रिज पार्क समेत अन्य कार्य जो स्मार्ट सिटी में होने हैं उसको भी बजट में शामिल किया गया है. यहीं नही इस बार बजट में भी निगम को ई-विधान से जोड़ने की घोषणा की गई है, जबकि ये पिछले साल की बजट घोषणा में शामिल किया गया था.

बीते साल की बजट घोषणाएं नहीं हुई पूरी

नगर निगम ने शहर में बीते वर्ष शहर में मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने, मुफ्त में खाना मुहैया करवाना, गौसदन का निर्माण करने के साथ ग्रीन टैक्स लगाने की योजना थी, लेकिन इन योजनाओं को एक साल में अमली जामा पहनाया गया है. शहर में पार्किंग और पार्क बनाने की घोषणा की गई थी, उसमें से आधे से ज्यादा पूरी नहीं हुई है.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि आज 225 करोड़ का बजट पेश किया गया है. जिसमें से 142 करोड़ शहर में विकास कार्यों पर खर्च किया गया. बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. शहर में लोगों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए सब्जी मंडी में 15 करोड़ से भवन तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के बजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का पूरा ध्यान रखा गया है. दस करोड़ की लागत से तहबाजारियों को बसाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा री कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.