ETV Bharat / state

शुक्रवार को बजट पेश करेगा नगर निगम शिमला, शहरवासियों को ये हैं उम्मीदें - शुक्रवार को बजट पेश करेगा एमसी शिमला

शिमला नगर निगम के बजट से शहरवासियों को काफी उम्मीदें है. लोग शहर में पार्किंग, पार्क, खेल मैदान और पानी के भारी भरकम बिलों से छूट की उम्मीद नगर निगम के बजट से लगाए हुए हैं. लोगों का कहना है शहर में पार्किंग की काफी कमी है. पार्किंग न होने से लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं. शहर में पार्क ओर खेल नाममात्र है. जिसके चलते बच्चो को घरों में कैद हो कर रहा पड़ रहा है.

MC shimla Budget news, एमसी शिमला बजट न्यूज
शुक्रवार को बजट पेश करेगा एमसी शिमला
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 8:07 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला की नगर निगम शुक्रवार को अपना बजट पेश करने जा रहा है. नगर निगम के बजट से शहरवासियों को काफी उम्मीदें हैं. लोग शहर में पार्किंग, पार्क, खेल मैदान और पानी के भारी भरकम बिलों से छूट की उम्मीद नगर निगम के बजट से लगाए हुए हैं. लोगों का कहना है शहर में पार्किंग की काफी कमी है. पार्किंग न होने से लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं. शहर में पार्क ओर खेल नाममात्र है. जिसके चलते बच्चों को घरों में कैद हो कर रहा पड़ रहा है.

वरिष्ठ नागरिक सुभाष वर्मा का कहना है कि इस बार नगर निगम को बजट के लिए वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपने सुझाव दिए थे जिसमें शहर में बजुर्गों के लिए पार्क बनाने और शहर में पेडिस्टिक पाठ बनाने के साथ-साथ शहर में नशा छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने और शहर के नालों में कार वॉशिंग सेंटर खोलने के सुझाव दिए थे. कार वॉशिंग सेंटर खुलने से जहां नगर निगम को आय होगी वहीं, बेरोजगारों को रोजगार भी मिल पाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, आरएस ठाकुर ने कहा कि नगर निगम अपना बजट पेश कर रहा है निगम शहर के सौदर्यीकरण के साथ साथ शहर में पार्किंग पार्क बनाने के साथ साथ शहर में सफाई व्यवस्था को दरुस्त करे और बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाए और पानी का वितरण नगर निगम अपने हाथों में ले, ताकि शहर की जनता को परेशान न होना पड़े.

आरएस ठाकुर ने कहा कि जल निगम के पास पानी का वितरण जाने से लोगों को लाखों के बिल आ रहे हैं, जबकि निगम के समय में लोगों को इतने बिल नहीं आते थे. वहीं, राजेश का कहना है कि शहर के वार्डों में एम्बुलेंस रोड नहीं है. जिसके चलते लोगों को मरीजों को सड़क तक उठा के ले जाना पड़ता था. निगम वार्डों के लिए एम्बुलेंस रोड के लिए बजट में प्रावधान करे साथ ही शहर में पार्किंग और पार्क की व्यवस्था करने के लिए बजट में राशि का प्रवधान करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम में नए महापौर ओर उप महापौर बने है तो उनसे शहर के लोगो को काफी उम्मीदें है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: चंबा च मूर्ति खंडित करने रा आरोपी पुलिस आलेयां पकड़ेया

शिमला: राजधानी शिमला की नगर निगम शुक्रवार को अपना बजट पेश करने जा रहा है. नगर निगम के बजट से शहरवासियों को काफी उम्मीदें हैं. लोग शहर में पार्किंग, पार्क, खेल मैदान और पानी के भारी भरकम बिलों से छूट की उम्मीद नगर निगम के बजट से लगाए हुए हैं. लोगों का कहना है शहर में पार्किंग की काफी कमी है. पार्किंग न होने से लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं. शहर में पार्क ओर खेल नाममात्र है. जिसके चलते बच्चों को घरों में कैद हो कर रहा पड़ रहा है.

वरिष्ठ नागरिक सुभाष वर्मा का कहना है कि इस बार नगर निगम को बजट के लिए वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपने सुझाव दिए थे जिसमें शहर में बजुर्गों के लिए पार्क बनाने और शहर में पेडिस्टिक पाठ बनाने के साथ-साथ शहर में नशा छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने और शहर के नालों में कार वॉशिंग सेंटर खोलने के सुझाव दिए थे. कार वॉशिंग सेंटर खुलने से जहां नगर निगम को आय होगी वहीं, बेरोजगारों को रोजगार भी मिल पाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, आरएस ठाकुर ने कहा कि नगर निगम अपना बजट पेश कर रहा है निगम शहर के सौदर्यीकरण के साथ साथ शहर में पार्किंग पार्क बनाने के साथ साथ शहर में सफाई व्यवस्था को दरुस्त करे और बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाए और पानी का वितरण नगर निगम अपने हाथों में ले, ताकि शहर की जनता को परेशान न होना पड़े.

आरएस ठाकुर ने कहा कि जल निगम के पास पानी का वितरण जाने से लोगों को लाखों के बिल आ रहे हैं, जबकि निगम के समय में लोगों को इतने बिल नहीं आते थे. वहीं, राजेश का कहना है कि शहर के वार्डों में एम्बुलेंस रोड नहीं है. जिसके चलते लोगों को मरीजों को सड़क तक उठा के ले जाना पड़ता था. निगम वार्डों के लिए एम्बुलेंस रोड के लिए बजट में प्रावधान करे साथ ही शहर में पार्किंग और पार्क की व्यवस्था करने के लिए बजट में राशि का प्रवधान करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम में नए महापौर ओर उप महापौर बने है तो उनसे शहर के लोगो को काफी उम्मीदें है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: चंबा च मूर्ति खंडित करने रा आरोपी पुलिस आलेयां पकड़ेया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.