शिमलाः इक्डोल में बंद किया गया एमबीए कोर्स जुलाई 2021 में एक बार फिर शुरू किया जा सकता है. इसके लिए इक्डोल प्रशासन ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन को बैच बिठाने के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है. प्रशासन की ओर से सभी शर्तों को पूरा कर लिया गया है. शर्त पूरा करने के बाद इक्डोल ने काउंसिल से अनुमति मांगी है.
विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत
सभी शर्ते पूरी करने के बाद प्रशासन को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन से अनुमति मिलने की उम्मीद है. दूरवर्ती शिक्षा मोड से पूर्व में चलाए जा रहे हैं एमबीए कोर्स से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे पहले इक्डोल प्रशासन के पास 300 सीट वाले कोर्स की मान्यता थी. यदि प्रशासन को वापस मान्यता मिल जाती है, तो इससे विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा.
नए सत्र से एमबीए कोर्स का नया बैच शुरू करने की तैयारी
इक्डोल में पहले चल रहे इस कोर्स को बीते सत्र में बंद कर दिया गया था. इसमें एआईसीटीई से अलग से मान्यता लेने के बाद ही कोर्स को जारी रखने की बात कही गई थी. जुलाई 2021 के नए सत्र से एमबीए कोर्स का नया बैच शुरू करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
कामगार विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
इक्डोल में अधिकतर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं विद्यार्थी पढ़ाई के लिए अप्लाई करते हैं. जो विद्यार्थी रोजगार से जुड़े होते हैं, उनके लिए इक्डोल में पढ़ाई का बड़ा फायदा मिलता है. मसलन यदि कोई व्यक्ति किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहा हो और पढ़ाई जारी रखना चाहता हो, तो इक्डोल से काम के साथ पढ़ाई जारी रखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में 600 मजदूरों को निर्माण गतिविधियों में मिल रहा रोजगार, सरकार का जताया आभार