ETV Bharat / state

विद्यार्थियों को गणित में आने वाली समस्या सुलझाएगी गणित परिषद, डर को किया जाएगा दूर

author img

By

Published : May 20, 2021, 11:46 AM IST

गणित को लेकर अक्सर विद्यार्थियों में एक डर बना रहता है. गणित परिषद ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. गणित परिषद स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों को गणित की जटिलताओं और विषय को लेकर बने डर को दूर करेगी.

photo
फोटो

शिमलाः गणित को लेकर अक्सर विद्यार्थियों में एक डर बना रहता है. गणित के सवालों को लेकर विद्यार्थी को कई बार माथापच्ची भी करनी पड़ती है. गणित परिषद ने अब विद्यार्थियों के इस डर और माथापच्ची को दूर करने की बात कही है.

गणित के मुश्किल लगने वाले सवालों का विद्यार्थी चुटकियों में हल कर सकेंगे. गणित परिषद ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. गणित परिषद स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों को गणित की जटिलताओं और विषय को लेकर बने डर को दूर करेगी.

डर और संशय होगा दूर

गणित परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रो. पीएल शर्मा ने कहा कि बच्चों में गणित को लेकर पहले ही जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि बच्चा बचपन से ही गणित के संपर्क में आ जाता है. विद्यार्थियों के बीच गणित को लेकर डर देखने में मिलता है. ऐसे में गणित परिषद विद्यार्थियों के इस डर को खत्म करेगी और विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल रूप में गणित समझाने की कोशिश की जाएगी. विद्यार्थियों के मन में गणित को लेकर संशय और डर को दूर करने का काम किया जाएगा.

गणित को बनाया जाएगा रुचिकर

पीएल शर्मा ने बताया कि इसके लिए परिषद की ओर से हर स्तर पर कार्यशाला, सेमिनार और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. गणित को और अधिक रुचिकर बनाने के लिए परिषद काम करेगी. हिमाचल गणित परिषद में प्रोफेसर पीएल शर्मा को अध्यक्ष, प्रोफेसर राजेश शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ. मानसी हरीश को सचिव, डॉ. शालिनी गुप्ता को कोषाध्यक्ष और डॉक्टर नीतू धीमान, डॉक्टर राजीव कुमार व डॉक्टर शबनम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर का कोई भी शिक्षक परिषद का सदस्य बन सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच मनरेगा के 15 हजार कार्य-सृजित, 21,730 लोगों को मिला है रोजगार

शिमलाः गणित को लेकर अक्सर विद्यार्थियों में एक डर बना रहता है. गणित के सवालों को लेकर विद्यार्थी को कई बार माथापच्ची भी करनी पड़ती है. गणित परिषद ने अब विद्यार्थियों के इस डर और माथापच्ची को दूर करने की बात कही है.

गणित के मुश्किल लगने वाले सवालों का विद्यार्थी चुटकियों में हल कर सकेंगे. गणित परिषद ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. गणित परिषद स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों को गणित की जटिलताओं और विषय को लेकर बने डर को दूर करेगी.

डर और संशय होगा दूर

गणित परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रो. पीएल शर्मा ने कहा कि बच्चों में गणित को लेकर पहले ही जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि बच्चा बचपन से ही गणित के संपर्क में आ जाता है. विद्यार्थियों के बीच गणित को लेकर डर देखने में मिलता है. ऐसे में गणित परिषद विद्यार्थियों के इस डर को खत्म करेगी और विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल रूप में गणित समझाने की कोशिश की जाएगी. विद्यार्थियों के मन में गणित को लेकर संशय और डर को दूर करने का काम किया जाएगा.

गणित को बनाया जाएगा रुचिकर

पीएल शर्मा ने बताया कि इसके लिए परिषद की ओर से हर स्तर पर कार्यशाला, सेमिनार और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. गणित को और अधिक रुचिकर बनाने के लिए परिषद काम करेगी. हिमाचल गणित परिषद में प्रोफेसर पीएल शर्मा को अध्यक्ष, प्रोफेसर राजेश शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ. मानसी हरीश को सचिव, डॉ. शालिनी गुप्ता को कोषाध्यक्ष और डॉक्टर नीतू धीमान, डॉक्टर राजीव कुमार व डॉक्टर शबनम को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर का कोई भी शिक्षक परिषद का सदस्य बन सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच मनरेगा के 15 हजार कार्य-सृजित, 21,730 लोगों को मिला है रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.