ETV Bharat / state

क्या तनाव में थे सांसद रामस्वरूप शर्मा, सेहत को लेकर थी परेशानी

सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हिमचाल में सभी अचंभित रह गए हैं. खबर आ रही है कि सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे. शिमला में विधानसभा का सत्र चल रहा है. आज सदन में शोक उद्गार लाया जाएगा.

mandi mla ramswaroop sharma found dead at delhi residence
सांसद रामस्वरूप शर्मा.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:39 AM IST

शिमला: मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के दुखद निधन से हिमाचल में सभी अचंभित रह गए हैं. किसी ने ये ख्याल तक नहीं किया था कि रामस्वरूप शर्मा के साथ ये अनहोनी घटेगी. दिल्ली में वे अपने फ्लैट में मृत पाए गए.

हालांकि अभी सारी स्थितियां स्पष्ट होना बाकी हैं, लेकिन ये खबर आ रही है कि सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे. ये दवाएं साइकेट्री की बताई जा रही हैं.

तीर्थ यात्रा पर हैं सांसद की धर्मपत्नी

मंडी में जब वे हाल ही में आए थे, तब भी भाजपा नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. कारण ये था कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा था. जब भाजपा नेताओं ने वजन कम होने की बाबत पूछा तो उन्होंने बात को टाल दिया. यही नहीं, जब फतेहपुर से पार्टी की मीटिंग के बाद वे दिल्ली गए तो सब कुछ नार्मल था. अब हालत ये है कि सांसद की धर्मपत्नी तीर्थ यात्रा पर गई हुई हैं. उनके बेटे जोगिंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

सदन में लाया जाएगा शोक उद्गार

इधर, शिमला में विधानसभा का सत्र चल रहा है. आज सदन में शोक उद्गार लाया जाएगा. परंपरा ये रही है कि सिटिंग एमएलए के निधन पर सदन स्थगित किया जाता है. सांसद के लिए ऐसी परंपरा नहीं रही है, लेकिन जिस तरह की दुखद परिस्थितियों में ये हुआ है, उससे लगता है कि सांसद को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाए. यहां बता दें कि सांसद रामस्वरूप शर्मा दो बार मंडी लोकसभा से जीते हैं. पहले उन्होंने प्रतिभा सिंह को पराजित किया था और पिछले चुनाव में आश्रय शर्मा को हराया था.

ये भी पढ़ें: मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका

शिमला: मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के दुखद निधन से हिमाचल में सभी अचंभित रह गए हैं. किसी ने ये ख्याल तक नहीं किया था कि रामस्वरूप शर्मा के साथ ये अनहोनी घटेगी. दिल्ली में वे अपने फ्लैट में मृत पाए गए.

हालांकि अभी सारी स्थितियां स्पष्ट होना बाकी हैं, लेकिन ये खबर आ रही है कि सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे. ये दवाएं साइकेट्री की बताई जा रही हैं.

तीर्थ यात्रा पर हैं सांसद की धर्मपत्नी

मंडी में जब वे हाल ही में आए थे, तब भी भाजपा नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. कारण ये था कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा था. जब भाजपा नेताओं ने वजन कम होने की बाबत पूछा तो उन्होंने बात को टाल दिया. यही नहीं, जब फतेहपुर से पार्टी की मीटिंग के बाद वे दिल्ली गए तो सब कुछ नार्मल था. अब हालत ये है कि सांसद की धर्मपत्नी तीर्थ यात्रा पर गई हुई हैं. उनके बेटे जोगिंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

सदन में लाया जाएगा शोक उद्गार

इधर, शिमला में विधानसभा का सत्र चल रहा है. आज सदन में शोक उद्गार लाया जाएगा. परंपरा ये रही है कि सिटिंग एमएलए के निधन पर सदन स्थगित किया जाता है. सांसद के लिए ऐसी परंपरा नहीं रही है, लेकिन जिस तरह की दुखद परिस्थितियों में ये हुआ है, उससे लगता है कि सांसद को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाए. यहां बता दें कि सांसद रामस्वरूप शर्मा दो बार मंडी लोकसभा से जीते हैं. पहले उन्होंने प्रतिभा सिंह को पराजित किया था और पिछले चुनाव में आश्रय शर्मा को हराया था.

ये भी पढ़ें: मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.