शिमला: डीजीपी एसआर मरडी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति फ्लेटर्न हुई है. अभी तक कोरोना के 20 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं,15 मरीज अभी भी उपचाराधीन है, जबकि 4 मरीज बाहरी राज्य में है. इसके अलावा एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है.
डीजीपी ने कहा है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है. देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागपुर में एक कोरोना पॉजिटिव ने 56 लोगों संक्रमित किया. इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है. डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि हिमाचल के बाहर से आने वाले लोगों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना जरूरी है. साथ ही इन लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना है.
डीजीपी ने कहा है कि अब सुबह की सैर के लिए भी कर्फ्यू में ढील दी गई है. सुबह साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार से ज्यादातर दुकानें खुल जाएंगी और कर्फ्यू में ढील 4 घंटे की होगी. ऐसे में दुकानदार खुद सुनिश्चित करें कि उनकी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
एसआर मरडी ने कहा कि हर दुकानदार को यह नोटिस लगाना चाहिए कि नो मास्क नो राशन. साथ ही बैंक में नोटिस लगाए नो मास्क नो सर्विस. उन्होंने कहा कि एक भी दुकानदार के संक्रमित होने पर उसे एक महीने तक दुकान बंद रखना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: कंटेनमेंट जोन में प्रदेश के 6 जिलों का ज्यादातर एरिया, ग्रीन जोन में ये 6 जिले