शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर भट्टाकुफर में ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह भट्टाकुफर वाले रास्ते पर जाने लगा तो उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और व्यक्ति को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा भट्टाकुफर उदय कॉलोनी के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद रास्तों पर फिसलन काफी ज्यादा थी. ऐसे में मृतक का पैर कीचड़ में फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया.
मृतक की पहचान धर्मचंद के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. मौत का प्राथमिक कारण गिरकर चोट लगना माना जा रहा है. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि व्यक्ति की गिरने से मौत हुई है. वहीं, असल कारण मौत का क्या है यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क हादसा: ट्रक ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत