शिमला: राजधानी में जुन्गा के तहत नेहरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने घर के पास पलम के पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या ही कर ली है. युवक की पहचान 30 वर्षीय कमल किशोर पुत्र रामकृष्ण गांव नेहरा तहसील जुन्गा के तौर पर हुई है. युवक ने अपने घर के पास पलम के पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाया है. पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है.
सुसाइड नोट में मृत युवक ने अपनी पत्नी सहित ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मृत युवक की पत्नी सहित ससुराल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पारिवारिक विवाद को इस घटना की वजह मान रही है.
पुलिस को सुबह सात बजे के आसपास सूचना मिली थी कि युवक पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन शव को तब तक गांव वालों की मदद से फंदे से उतार दिया गया था. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके पर पाया कि युवक ने फंदा ही लगाया था, क्योंकि युवक के शरीर में कोई दाग नहीं था. मृतक के गले में फंदे का निशान बताया जा रहा है.
इस मामले में आईपीसी की धारा 306 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवा दिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आत्महत्या करने को लेकर पुख्ता सबूत जुटा रही है. मामले को लेकर कार्रवाई जारी है और जल्द ही पांचों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.