मुंबई/शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच के आदेश दिया है. इसके पीछे कहा जा रहा है कि एक्टर अध्ययन सुमन ने एक बयान के दौरान कहा था कि कंगना रनौत ड्रग्स लेती थी.
-
मुझे(अध्ययन सुमन को) भी उन्होंने कई बार जबरन ड्रग देने की कोशिश की। इसकी पूरी जानकारी मुंबई पुलिस लेगी: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख https://t.co/VAjo2L7uDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे(अध्ययन सुमन को) भी उन्होंने कई बार जबरन ड्रग देने की कोशिश की। इसकी पूरी जानकारी मुंबई पुलिस लेगी: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख https://t.co/VAjo2L7uDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2020मुझे(अध्ययन सुमन को) भी उन्होंने कई बार जबरन ड्रग देने की कोशिश की। इसकी पूरी जानकारी मुंबई पुलिस लेगी: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख https://t.co/VAjo2L7uDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2020
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक इन्होंने विधानसभा में मुझे निवेदन किया. उसके उत्तर में मैंने कहा कि कंगना रनौत उसका संबंध शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से था. अध्ययन सुमन एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनौत ड्रग्स लेती थी और मुझे भी कई बार जबरन ड्रग्स देने का कोशिश किया. इस प्रकार का निवेदन हमको दोनों विधायक ने दिया.
अनिल देशमुख ने कहा कि इस बात कि पड़ताल हमारी मुंबई पुलिस करेगी. इसका बात का निवेदन मैंने विधासभा में किया.