शिमला: दुनिया भर में कोरोना से लोग परेशान हैं. कोरोना से बचने के लिए शिमला में जिला प्रशासन ने वीरवार को लोअर बाजार को वन-वे कर दिया. लोअर बाजार के लिए शेरे पंजाब से होकर रास्ता जाने वाले रास्ते को खोला गया है. सीटीओ से एग्जिट वे बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक लोअर बाजार में भीड़ लग जाती थी, इसी को कम करने के लिय प्रशासन ने यह फैसला लिया. अब लोअर बाजार को वन-वे कर दिया गया है, जिससे भीड़ भी कम रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा. सोमवार को जैसे ही पुस्तकों की दुकानें खुली थी, लोगों की भीड़ लग गई थी.
लोअर बाजार में व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन का यह नया प्रयास है. वहीं, पुस्तक विक्रेता की दुकान के बाहर भीड़ न लगे इसके लिए रस्सी से लाइन बनाई गई. पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए सावधानियां बरतने का आग्रह कर रही है.
कोरोना का पॉजिटिव मिला
प्रदेश में गुरुवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. जिला सिरमौर के तारूवाला के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के आते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 34 लोगों के सैंपल मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में जांच के लिए भेज गए थे. जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात को सामने आई है. इस रिपोर्ट में नालागढ़ जिला सोलन निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.