ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0: IGMC के बाहर लगा लंबा जाम, सुस्त दिखी प्रशासनिक कार्रवाई

लॉकडाउन 3.0 के दुसरे दिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के सामने लंबा जाम देखने को मिला. सुबह 9:30 बजे कर्फ्यू में ढील मिलते ही आईजीएमसी के आगे गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया. इस दौरान जिला उपायुक्त और एसपी भी अस्पताल में मौजूद थे. बावजूद इसके जाम खुलवाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किये गए.

traffic outside IGMC
IGMC के बाहर लगा लंबा जाम.
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:54 PM IST

शिमला: प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं, दुसरे दिन की तस्वीरें भी ये जाहिर कर रही हैं कि लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत हो गए हैं. मंगलवार सुबह से ही जहां बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, तो वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के सामने लंबा जाम देखने को मिला.

दरअसल, मंगलवार की सुबह 9:30 बजे कर्फ्यू में ढील मिलते ही आईजीएमसी के आगे गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया. लक्कड़ बाजार व डेंटल कॉलेज की ओर गांड़ियों की लंबी कतारों ने मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी. आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मी अपनी तरफ से जाम खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन जाम काफी लंबा होने के चलते गाड़ियां घंटों मार्ग पर फंसी रही. इस जाम में पुलिस के अधिकारियों समेत कई आला अधिकारी भी फंसे रहे.

वीडियो.

पुलिस प्रशासन की ओर से जाम खोलने को लेकर कुछ ज्यादा प्रयास न होने के चलते जाम काफी बढ़ गया और लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि इस दौरान जिला उपायुक्त और एसपी भी अस्पताल में मौजूद थे. बावजूद इसके जाम खुलवाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किये गए. जिला उपायुक्त और एसपी आईजीएमसी के अंदर अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक में व्यस्त थे और बाहर लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे.

बता दें कि आज लॉकडाउन 3.0 का दूसरा दिन है. प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में नियमों के बदलाव से शहरों के लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत दिख रहे हैं. बीते सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग बाजारों से लोगों की भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी. वहीं, पुलिस प्रशासन को लोगों से नियमों का पालन करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला: प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं, दुसरे दिन की तस्वीरें भी ये जाहिर कर रही हैं कि लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत हो गए हैं. मंगलवार सुबह से ही जहां बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, तो वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के सामने लंबा जाम देखने को मिला.

दरअसल, मंगलवार की सुबह 9:30 बजे कर्फ्यू में ढील मिलते ही आईजीएमसी के आगे गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया. लक्कड़ बाजार व डेंटल कॉलेज की ओर गांड़ियों की लंबी कतारों ने मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी. आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मी अपनी तरफ से जाम खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन जाम काफी लंबा होने के चलते गाड़ियां घंटों मार्ग पर फंसी रही. इस जाम में पुलिस के अधिकारियों समेत कई आला अधिकारी भी फंसे रहे.

वीडियो.

पुलिस प्रशासन की ओर से जाम खोलने को लेकर कुछ ज्यादा प्रयास न होने के चलते जाम काफी बढ़ गया और लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि इस दौरान जिला उपायुक्त और एसपी भी अस्पताल में मौजूद थे. बावजूद इसके जाम खुलवाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किये गए. जिला उपायुक्त और एसपी आईजीएमसी के अंदर अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक में व्यस्त थे और बाहर लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे.

बता दें कि आज लॉकडाउन 3.0 का दूसरा दिन है. प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में नियमों के बदलाव से शहरों के लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत दिख रहे हैं. बीते सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग बाजारों से लोगों की भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी. वहीं, पुलिस प्रशासन को लोगों से नियमों का पालन करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.