शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जयराम सरकार ने 29 एचएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. एचएएस अधिकारी कमल कांत सरोच को अब रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर का निर्देशक लगाया गया है.
डॉक्टर अश्वनी कुमार शर्मा को अब कार्यकारी निर्देशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नियुक्त किया गया है. अनुपम कश्यप को एचआरटीसी का कार्यकारी निर्देशक लगाया गया है. वहीं, राम कुमार गौतम को शहरी विकास विभाग निर्देशक तैनात किया गया है.
संदीप नेगी अतिरिक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य के साथ हिमाचल प्रदेश सामाजिक कल्याण बोर्ड के सचिव का कार्य भी देखेंगे. ज्ञान चंद नेगी अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के मेंबर सेक्रेटरी भी होंगे. के राजेंद्र सिंह राठौर अतिरिक्त सचिव प्रदेश सरकार के साथ डायरेक्टर प्रोटोकॉल का कार्य भी देखेंगे.
मनोज तोमर एडीएम (प्रोटोकॉल) शिमला, राजीव कुमार एडीएम डीआरडीए बिलासपुर, श्रवण कुमार एडीएम मंडी, शिव कृष्ण सब डिविजनल ऑफिसर धर्मशाला, संदीप सूद ज्वाइंट सेक्रेटरी (ट्रेनिंग और फॉरेन असाइनमेंट) राहुल चौहान को सब डिविजन ऑफिसर भोरंज, बच्चन सिंह को रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और ज्वांइट डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, कैलास चंद ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोऑपरेविट सोसायटी हिमाचल प्रदेश. डॉक्टर मदन कुमार एडीएम काजा, शिल्पी भेक्टा एडिशनल कमिशनर टू डिप्टी कमीशनर हमीरपुर, शशी पॉल नेगी सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) हमीरपुर, सुनयना शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर, सुनिल वर्मा डिप्टी सेक्रेटरी स्टाफ सलेक्शन कमीशन हमीरपुर, सिद्धार्थ आचार्य असिस्टेंट कमिशनर टू डिप्टी कमीशनर ऊना, डॉक्टर अनविंद्र कुमार को एसडीओ(सिविल) भटियात, सन्नी शर्मा एसडीओ(सिविल) मंडी, विक्रम सिंह असिस्टेंट कमिशनर परवाणू, सुरेंद्र कुमार को एसडीओ(सिविल) रिकांगपिओ, धर्मेंद्र कुमार एसडीओ(सिविल) बल्ह नेरचौर, कुलबीर सिंह राणा को सह निर्देशक मेडिकल कॉलेज टांडा, सुरेंद्र पाल जस्वाल को असिस्टेंट कमिशनर टू डिप्टी कमिशनर कुल्लू और रमन धारसिंगही को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कुल्लू तैनात किया गया है.