शिमला: राजधानी शिमला में लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई गई. भारी बारिश के बीच भी राजधानी शिमला में लोगों ने लोहड़ी का त्योहार मनाया. लोहड़ी पर बाजारों में एक अलग ही जश्न का माहौल देखने के लिए मिला.
शिमला में शेरे पंजाब, लोअर बाजार, मिडिल बाजार सहित गंज बाजार में भी लोहड़ी जलाई गई. लोगों ने लोहड़ी के गीत गाए और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी. बता दें की उत्तर भारत में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को मनाए जाने के पीछे अलग-अलग परंपराएं और मान्यताएं हैं, लेकिन किसान अपनी फसल की बुवाई के बाद इस पर्व को मनाते हैं. इस पर्व को वह इस उम्मीद से मनाते हैं कि उनकी फसल बेहतर होगी और बैसाखी पर वह अपनी फसल को काटेंगे.
इस दिन शाम के समय लकड़ियों की ढेरी पर पूजा कर लोहड़ी जलाई जाती है. खिल, मक्का, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली को अस पवित्र अग्नि में समर्पित कर आग की परिक्रमा की जाती है. इस परंपरा को शिमला के बाजारों में भी निभाया गया.
शिमला के व्यापारी कमलजीत सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर शेरे पंजाब के पास धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया. बारिश के बीच भी लोहड़ी के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.