शिमला: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में भी 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है.
सुरक्षा की दृष्टि से जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है. सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी चीजें लोगों को मिलती रहेंगीं.
सीएम जयराम ने आम जनता से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सीएम जयराम ठाकुर ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस विषय पर उठाए गए सभी कदम प्रभावशाली और कारगर सिद्ध होंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए थे. वहीं, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में परिवहन सेवाओं पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक कांगड़ा जिला में केवल आपातकालीन वाहन ही चल सकेंगे. जबकि अन्य जिलों में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बंद की गई है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: शिमला में नहीं चल रही बसें, लोग पैदल ही कर रहे सफर