ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित - Assembly adjourned

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा पहले ही हो चुकी है. जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है

lockdown in himachal pradesh
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:29 PM IST

शिमला: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में भी 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है.

सुरक्षा की दृष्टि से जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है. सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी चीजें लोगों को मिलती रहेंगीं.

lockdown in himachal
प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा

सीएम जयराम ने आम जनता से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सीएम जयराम ठाकुर ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस विषय पर उठाए गए सभी कदम प्रभावशाली और कारगर सिद्ध होंगे.

lockdown in himachal
जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए थे. वहीं, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में परिवहन सेवाओं पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक कांगड़ा जिला में केवल आपातकालीन वाहन ही चल सकेंगे. जबकि अन्य जिलों में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बंद की गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: शिमला में नहीं चल रही बसें, लोग पैदल ही कर रहे सफर

शिमला: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में भी 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है.

सुरक्षा की दृष्टि से जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की है. सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी चीजें लोगों को मिलती रहेंगीं.

lockdown in himachal
प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा

सीएम जयराम ने आम जनता से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सीएम जयराम ठाकुर ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस विषय पर उठाए गए सभी कदम प्रभावशाली और कारगर सिद्ध होंगे.

lockdown in himachal
जयराम सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कुछ दिन पहले ही शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए थे. वहीं, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में परिवहन सेवाओं पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक कांगड़ा जिला में केवल आपातकालीन वाहन ही चल सकेंगे. जबकि अन्य जिलों में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बंद की गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: शिमला में नहीं चल रही बसें, लोग पैदल ही कर रहे सफर

Last Updated : Mar 23, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.