ETV Bharat / state

बेरोजागर युवा चलाएंगे शिमला शहर में बनी नगर निगम की घरेलू पार्किंग, 800 रुपये है महीने का किराया - नगर निगम शिमला

नगर निगम ने शिमला शहर में बनी घरेलू पार्किंग को स्थानीय युवाओं से चलवाने का निर्णय लिया है. घरेलू पार्किंग में एक गाड़ी को पार्क करने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क तय किया गया है. युवाओं को वाहन मालिकों से पैसे इकट्ठा करने होंगे. युवा पार्किंग शुल्क को इकट्ठा कर नगर निगम के पास जमा करवाएंगे.

NAGAR NIGAM MEETING
फोटो
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:31 AM IST

शिमला: नगर निगम की मासिक बैठक मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई, बैठक में नगर निगम ने शिमला शहर में बनी घरेलू पार्किंग को स्थानीय युवाओं से चलवाने का निर्णय लिया है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और निगम की आय बढ़ेगी. इन युवाओं को पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत ये पार्किंग अलॉट होंगी.

घरेलू पार्किंग में एक गाड़ी को पार्क करने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क तय किया गया है. युवाओं को वाहन मालिकों से पैसे इकट्ठा करने होंगे. युवा पार्किंग शुल्क को इकट्ठा कर नगर निगम के पास जमा करवाएंगे. शिमला के सभी वार्डों में 30 से ज्यादा पार्किंग में 800 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है.

शहर में नगर निगम ने हर वार्ड में पार्किंग बना रखी है, लेकिन इनको चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे थे. निगम के लाखों रुपए के निवेश के बाद पार्किंग बनाई हैं. वर्तमान में लोग यहां गाड़ियां तो पार्क कर रहे हैं, लेकिन निगम के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. लंबे समय से निगम इससे आय अर्जित करने की लगातार कोशिश कर रहा है. चार बार इन पार्किंग की नीलामी का प्रयास भी किया गया है, लेकिन ठेकेदार आगे नहीं आए. इसके बाद अब निगम ने फैसला लिया है कि इन घरेलू पार्किंग को शहर के युवा चलाएंगे, जिससे युवाओं को भी राजगार मिलेगा.

सब्जी मंडी रोड़ पर भी बनेगी पार्किंग
सब्जी मंडी के साथ रोड़ पर आए दिन लोग यहां निशुल्क में ही अपनी गाडियां पार्क करते है, जबकि यह इलाका नगर निगम शिमला के तहत आता है. ऐसे में नगर निगम ने अब यहां गाड़ियां पार्क करने वालों से शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है.

टाउन हाल में लाइट एंड सांउड शो को मंजूरी

शिमला के एतिहासिक टाउन हाल में लाइट एंड सांउड शो को भी नगर निगम शिमला ने अब मंजूरी दे दी है, पहले निगम ने इस पर अनुमति नहीं दी थी, लेकिन पर्यटन विभाग की प्रेजेंटेशन के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है. हिमाचल पर्यटन विभाग टाउन हॉल शिमला में राज्य की संस्कृति, परंपरा और अनछुए मनमोहक स्थानों की झलक प्रस्तुत करने के लिए लाइट एंड सांउड शो करवाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

शिमला: नगर निगम की मासिक बैठक मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई, बैठक में नगर निगम ने शिमला शहर में बनी घरेलू पार्किंग को स्थानीय युवाओं से चलवाने का निर्णय लिया है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और निगम की आय बढ़ेगी. इन युवाओं को पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के तहत ये पार्किंग अलॉट होंगी.

घरेलू पार्किंग में एक गाड़ी को पार्क करने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क तय किया गया है. युवाओं को वाहन मालिकों से पैसे इकट्ठा करने होंगे. युवा पार्किंग शुल्क को इकट्ठा कर नगर निगम के पास जमा करवाएंगे. शिमला के सभी वार्डों में 30 से ज्यादा पार्किंग में 800 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है.

शहर में नगर निगम ने हर वार्ड में पार्किंग बना रखी है, लेकिन इनको चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे थे. निगम के लाखों रुपए के निवेश के बाद पार्किंग बनाई हैं. वर्तमान में लोग यहां गाड़ियां तो पार्क कर रहे हैं, लेकिन निगम के हाथ कुछ नहीं आ रहा है. लंबे समय से निगम इससे आय अर्जित करने की लगातार कोशिश कर रहा है. चार बार इन पार्किंग की नीलामी का प्रयास भी किया गया है, लेकिन ठेकेदार आगे नहीं आए. इसके बाद अब निगम ने फैसला लिया है कि इन घरेलू पार्किंग को शहर के युवा चलाएंगे, जिससे युवाओं को भी राजगार मिलेगा.

सब्जी मंडी रोड़ पर भी बनेगी पार्किंग
सब्जी मंडी के साथ रोड़ पर आए दिन लोग यहां निशुल्क में ही अपनी गाडियां पार्क करते है, जबकि यह इलाका नगर निगम शिमला के तहत आता है. ऐसे में नगर निगम ने अब यहां गाड़ियां पार्क करने वालों से शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है.

टाउन हाल में लाइट एंड सांउड शो को मंजूरी

शिमला के एतिहासिक टाउन हाल में लाइट एंड सांउड शो को भी नगर निगम शिमला ने अब मंजूरी दे दी है, पहले निगम ने इस पर अनुमति नहीं दी थी, लेकिन पर्यटन विभाग की प्रेजेंटेशन के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है. हिमाचल पर्यटन विभाग टाउन हॉल शिमला में राज्य की संस्कृति, परंपरा और अनछुए मनमोहक स्थानों की झलक प्रस्तुत करने के लिए लाइट एंड सांउड शो करवाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.