रामपुर/शिमला: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल व आसपास के क्षेत्र में सोमवार से 55 रूटों पर बसें चलनी शुरू हो जाएगी. जानकारी देते हुए आरएम रामपुर गुरवचन सिंह ने बताया कि अभी लांग रूट की बसें नहीं चल पाएगी.
आरएम रामपुर गुरवचन सिंह ने कहा कि कुछ चालक और परिचालक लॉकडाउन के चलते अपने-अपने क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. रामपुर पहुंचने पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी. उसके बाद ही सभी रूटों पर सुचारू रूप से बसों को चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के लिए बसों की आवाजाही फिलहाल बंद रहेंगी. वहीं, उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बसों की आवाजाही रहेगी. अगले आदेश आने पर ही अन्य सुविधा शुरू होगी.
बता दें कि लॉकडाउन में दो माह तक बंद पड़ी बस सेवाओं के बहाल होने पर हजारों लोगों को राहत मिलेगी. पिछले दो माह से बसों की आवाजाही पूरी तरह ठप होने से लोगों को कई किमी पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था. वहीं, परिवहन निगम को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा था, अब सभी रूटों पर बस सेवा उपलब्ध होने से लोगों को पैदल दौड़ लगाने से निजात मिलेगी.
नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग
बसों में सवारियों को टिकट के माध्यम से ही बस में बैठना होगा. परिवहन निगम रामपुर डिपो से बाहरी राज्यों में बसों की आवाजाही बंद होने से लोगों को ऑनलाइन बुकिंग की जरूरत नहीं है. लोगों को पहले की तरह ही बसों में ही टिकट की सुविधा मिलेगी. बसों में बैठने से पहले सवारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना जरूरी है.
प्रदेश सरकार के अनुसार 60 प्रतिशत लोगों को ही निगम की बसों में बैठने की सुविधा होगी. आरटीओ रामपुर तुला राम ने बताया कि एचआरटीसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बसों को सेनिटाइज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी गांव हुआ 3G सुविधा से लैस, BSNL और ग्रामीणों की महेनत लाई रंग