शिमला: प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को जेंडर सेंसटाइजेशन को लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए पहल शिक्षा विभाग की ओर से महिला एवं बाल विकास आयोग के साथ मिलकर की जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को समाज को समझने और किस तरह की धारणा किसी के प्रति रखनी चाहिए इस बात को लेकर जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में आज फैसला सुनाएगी अंतरराष्ट्रीय अदालत
इस कार्यक्रम को शिक्षा विभाग अभी पायलट बेस पर दो स्कूलों और दो कॉलेजों में शुरू करने जा रहा है. इसमें सोलन के अर्की और छोटा शिमला स्कूल को चुना गया है. साथ ही शिमला जिला के ठियोग के साथ एक अन्य कॉलेज का चयन जल्द ही किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चयनित स्कूल और कॉलेजों में अगस्त माह में यह कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षाविद और मनोविज्ञान से जुड़े शिक्षक शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य दवाई-दुकानें होंगी ऑनलाइन, गोदामों पर CCTV कैमरे से निगरानी
शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक सोनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग खुद ही वर्कशॉप का मॉड्यूल तैयार कर रहा है. कार्यक्रम का मकसद जेंडर सेंसटाइजेशन पर छात्रों को जागरूक करना है. अगस्त माह तक इस प्रोग्राम को पायलट बेस पर शुरू कर दिया जाएगा.