ETV Bharat / state

मानसून सत्र को नेता प्रतिपक्ष ने बताया बेहतरीन, सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण दिखाने की मांग

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:03 AM IST

मुकेश ने कहा की सदन में एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जाए और सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए ताकि प्रदेश के लोग सीधा प्रसारण देख सकें.

मानसून सत्र को नेता प्रतिपक्ष ने बताया बेहतरीन , विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े मुद्दे

शिमला: मानसून सत्र शनिवार को अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित हो गया. इस दौरान कई बार सदन में पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक देखने को मिली. विपक्ष ने कई मुद्दों पर सदन से वाकआउट भी किया. सदन समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिन के सत्र में कई बार विपक्ष हमलावर रहा, लेकिन किसी का इरादा व्यक्तिगत नहींं रहा.

नियम 101 के तहत सवालों को बांटने पर सदन में सुझाव भी दिए गए. मुकेश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का संरक्षण विपक्ष को मिलता रहा और वे आशा करते है कि भविष्य में भी हमेशा ऐसा ही संरक्षण मिलता रहे.

ये भी पढ़ें:पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है गिरीपार का ये गांव, SDO से मिले ग्रामीण

मुकेश ने कहा कि विपक्ष का बाहर जाना, वॉक आउट करना विपक्ष का सरकार के खिलाफ दबाव बनाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि सदन में होटलों के विनिवेश पर विपक्ष का लगातार दबाव काम आया और होटल बिकने से बच जाए ऐसी उम्मीद की जा सकती है.

वीडियो

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा मामले में भी सरकार को झुकना पड़ा और जांच के निर्देश देने पड़े. इसके अलावा सदन में पेंशन का मामला , ओउट्सोर्स कर्मियों का मामला और ट्रिब्यूनल का मामला विपक्ष ने प्रमुखता से उठाया है. मुकेश ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में होती थी तो पूरा सत्र नारेबाजी में निकाल देती थी लेकिन हम किसी मुद्दे पर वाकआउट करते थे तो दोबारा चर्चा में भाग लेने के लिए सदन में आ जाते थे जिसके चलते ही इतने ज्यादा प्रश्न और चर्चा संभव हो पाई है. मुकेश ने कहा की सदन में एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जाए और सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए ताकि प्रदेश के लोग सीधा प्रसारण देख सके.

शिमला: मानसून सत्र शनिवार को अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित हो गया. इस दौरान कई बार सदन में पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक देखने को मिली. विपक्ष ने कई मुद्दों पर सदन से वाकआउट भी किया. सदन समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिन के सत्र में कई बार विपक्ष हमलावर रहा, लेकिन किसी का इरादा व्यक्तिगत नहींं रहा.

नियम 101 के तहत सवालों को बांटने पर सदन में सुझाव भी दिए गए. मुकेश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का संरक्षण विपक्ष को मिलता रहा और वे आशा करते है कि भविष्य में भी हमेशा ऐसा ही संरक्षण मिलता रहे.

ये भी पढ़ें:पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा है गिरीपार का ये गांव, SDO से मिले ग्रामीण

मुकेश ने कहा कि विपक्ष का बाहर जाना, वॉक आउट करना विपक्ष का सरकार के खिलाफ दबाव बनाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि सदन में होटलों के विनिवेश पर विपक्ष का लगातार दबाव काम आया और होटल बिकने से बच जाए ऐसी उम्मीद की जा सकती है.

वीडियो

कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा मामले में भी सरकार को झुकना पड़ा और जांच के निर्देश देने पड़े. इसके अलावा सदन में पेंशन का मामला , ओउट्सोर्स कर्मियों का मामला और ट्रिब्यूनल का मामला विपक्ष ने प्रमुखता से उठाया है. मुकेश ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में होती थी तो पूरा सत्र नारेबाजी में निकाल देती थी लेकिन हम किसी मुद्दे पर वाकआउट करते थे तो दोबारा चर्चा में भाग लेने के लिए सदन में आ जाते थे जिसके चलते ही इतने ज्यादा प्रश्न और चर्चा संभव हो पाई है. मुकेश ने कहा की सदन में एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जाए और सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए ताकि प्रदेश के लोग सीधा प्रसारण देख सके.

Intro:

मानसून सत्र शनिवार को अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित हो गया ! इस दौरान कई बार सदन में पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोक देखने को मिली ! विपक्ष ने कई मुद्दों पर सदन से वाकआउट भी किया ! सदन समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 11 दिन के सत्र में कई बार विपक्ष हमलावर रहा लेकिन किसी का इरादा व्यक्तिगत नही रहा। सदन में सार्थक चर्चा कई मायनों में रही, इस सत्र में देखने को मिला कि सदस्यों ने नियम 61 के तहत सवाल पुछने की परम्परा शुरू हुई है जो सकारात्मक है।नियम 101 के तहत सवालों को बांटने पर सदन में सुझाव भी दिए। मुकेश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का संरक्षण विपक्ष को मिलता रहा और भविष्य में भी मिलता रहे ये आशा हमेशा रहती है। Body:विपक्ष का बाहर जाना ,वॉक आउट करना विपक्ष का सरकार के खिलाफ दबाव बनाने का तरीका है। मुकेश ने कहा कि ये विपक्ष का प्रयास है कि सदन में होटलों के विनिवेश पर विपक्ष का लगातार दबाव काम आया और होटल बिकने से बच गए ऐसी उम्मीद की सकती है। सरकार को इस पर जांच के लिए विवश किया और इस पर रिपोर्ट भी तलब की गई अधिकारी को सरकार को हटना भी पड़ा ! इसके अलावा कांग्मुरेस विधायक सतपाल रायजादा मामले में भी सरकार को झुकना पड़ा और जाँच के निर्देश देने पड़े ! इसके अलावा सदन में पेंशन का मामला , ओउट्सोर्स कर्मियों का मामला और ट्रिब्यूनल का मामला विपक्ष ने प्रमुखता से उठाया है ! मुकेश ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में होती थी तो पूरा सत्र नारेबाजी में निकाल देती थी लेकिन हम किसी मुद्दे पर वाकआउट करते थे तो दोबारा चर्चा में भाग लेने के लिए सदन में आ जाते थे जिसके चलते ही इतने ज्यादा प्रश्न और चर्चा संभव हो पाई है !
Conclusion:उन्होंने कहा की सदन में एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जाए और सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किये जाए ताकि प्रदेश के लोग सीधा प्रसारण देख सके।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन में कई बार गहमागहमी का माहौल बनता रहा और इस बीच कुछ कहा सुनी भी हुई है, लेकिन किसी ने भी निजी होकर कोई बात नही कही, किसी बात को लेकर कोई सदस्य अन्यथा न लें।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.