शिमलाः बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Group Meeting ) का वीरवार को अंतिम दिन था. इस बैठक में सभी प्रभारियों और मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के रूप में बेहतर कार्य कर रहे हैं.
सभी कार्यकर्ताओं ने भी जयराम सरकार के कार्यों से संतुष्टि जताई है और निश्चित रूप में मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा के 3 दिनों तक चले मंथन के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए भाजपा में मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने यह बात कही.
भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि सभी 2017 के प्रत्याशी एवं विधायकों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा है और उसमें अपनी 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों का वर्णन किया. साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कमियां भी सरकार के समक्ष रखी है, जिसको जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा.
उन्होंने बताया कि सेवा ही संगठन भाग 2 की समीक्षा में हमारे विधायक राकेश जम्वाल, रविंदर धीमान एवं मुलख राज प्रेम ने सहरानीय कार्य किए है, कहीं कोविड-19 संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार भी किया. जिसको सभी प्रभारियों ने भी सराहा. उन्होंने बताया कि सभी 17 प्रकोष्ठों का भी वृत लिया गया और वह भी अपने मंडल स्तर की कार्यकारिणी का गठन जल्द करेंगे.
कोरोना समाप्त हो जाने पर सभी मोर्चे करेंगे सम्मेलन व रैलियां
महिला मोर्चा ने मास्क वितरण का कार्य किया और युवा मोर्चा में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. कई स्थानों पर युवा मोर्चा ने अपनी गाड़ियां भी प्रशासन को मरीजों की सेवा के लिए दी. जब कोरोना समाप्त हो जाएगा तो सभी मोर्चे अपने अपने सम्मेलन व रैलियां भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- IGMC में कोरोना से मरने वाली नर्स के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, सरकार ने बनाई है पॉलिसी