शिमला: राजधानी शिमला में लगातार हो रही बारिश अब अपना रूप दिखाने लगी है. शिमला शहर में बारिश के बाद अब भूस्खलन की घटनाएं सामने आने लगी है. वीरवार को शिमला-चलौंठी ढली बाईपास (Shimla Chalonthi Dhali Bypass) रोड पर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के बाद भारी मात्रा में मलवा और पत्थर सड़क पर आ गया है. गनीमत यह रही है कि उस समय वहां से गाड़ियां नहीं गुजर रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने में जुट गया है. फिलहाल एक तरफ से यातायात शुरू कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और एसपी शिमला मोहित चावल (SP Shimla Mohit Chawal) मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश जारी किए.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने कहा कि करीब चार बजे यहां भूस्खलन के चलते सड़क पर काफी मलबा आ गया है और अभी भी पत्थर गिर रहे है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर यहां से मलबा हटवाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही, सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को यहां से हटवा दिया गया है.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने भूस्खलन के चलते सड़क पर काफी मलबा आने के बाद लोगों से अपील की है कि रात के समय सफर करने से परहेज करें. साथ ही, खतरे वाली जगहों पर जाने से बचें. संजौली बाईपास (Sanjauli Bypass) सड़क पर काफी ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है. ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 42वें मुख्य सचिव बने राम सुभाग सिंह, अनिल खाची को बनाया गया राज्य चुनाव आयुक्त