ETV Bharat / state

ननखड़ी में भारी भूस्खलन: बाल-बाल बचे लोग, महिला मंडल का भवन भी हुआ क्षतिग्रस्त - शिमला में लैंडस्लाइड

हिमाचल के कई हिस्सों में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रविवार शाम पांच बजे के करीब ननखड़ी मुख्य सड़क पर भी भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

landslide in nankhari
ननखड़ी में लैंडस्लाइड.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:15 PM IST

रामपुर: हिमाचल में बरसात (rain in himachal) के मौसम में जगह-जगह लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे के करीब ननखड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली खमाडी से ननखड़ी मुख्य सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है.

जानकारी के अनुसार पुन्न गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है, गनीमत यह रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया है, जिसके चलते अनुसूचित जाति महिला मंडल का भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ-साथ लोगों के घरों और खेतों को भी नुकसान हुआ है.

हालांकि महिलाओं ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. उन्होंने मांग की थी कि इस चट्टान को समय रहते गिराया जाए ताकि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसको लेकर विभाग ने उनकी अनदेखी की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन राहत की बात यह है कि लैंडस्लाइड से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, इस संबध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer of Public Works Department) का कहना है कि फिलहाल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मार्ग बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल लोगों से लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से वाहन चालकों से वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला के बनुटी पहल मार्ग पर लैंडस्लाइड, अभी भी पहाड़ से गिर रहे हैं पत्थर

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! भूस्खलन के चलते ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग बंद

रामपुर: हिमाचल में बरसात (rain in himachal) के मौसम में जगह-जगह लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे के करीब ननखड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली खमाडी से ननखड़ी मुख्य सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है.

जानकारी के अनुसार पुन्न गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है, गनीमत यह रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया है, जिसके चलते अनुसूचित जाति महिला मंडल का भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ-साथ लोगों के घरों और खेतों को भी नुकसान हुआ है.

हालांकि महिलाओं ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. उन्होंने मांग की थी कि इस चट्टान को समय रहते गिराया जाए ताकि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसको लेकर विभाग ने उनकी अनदेखी की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन राहत की बात यह है कि लैंडस्लाइड से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ.

वहीं, इस संबध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer of Public Works Department) का कहना है कि फिलहाल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मार्ग बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा. फिलहाल लोगों से लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से वाहन चालकों से वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला के बनुटी पहल मार्ग पर लैंडस्लाइड, अभी भी पहाड़ से गिर रहे हैं पत्थर

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! भूस्खलन के चलते ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.