शिमला: पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी परिवार के साथ इनदिनों हिमाचल प्रदेश दौरे पर हैं. परिवार संग अपने निजी दौरे पर शिमला पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जाखू मंदिर में मत्था टेका और वापस रोप-वे से शिमला के मॉल रोड पहुंचे. आडवाणी ने कुछ देर मालरोड पर घूमने का आनंद लिया, रेस्टोरेंट में खाना खाया और होटल की तरफ चले गए. इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
मंदिर में दर्शन के बाद होटल में लालकृष्ण आडवाणी. जाखू में विराजमान हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी गहरी आस्था है. पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जब 27 अप्रैल 2017 में नरेंद्र मोदी शिमला आए थे तो उनके स्वागत के लिए प्रदेश के नेताओं की लंबी लाइन एयरपोर्ट पर मौजूद थी इसी लाइन में काफी पीछे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक शर्मा भी खड़े थे. तब नरेंद्र मोदी ने अचानक दीपक के कंधों पर हाथ रखते हुए कहा था कि दीपक जी अभी भी रोज जाखू मंदिर जाते हो क्या तो दीपक ने है में जवाब दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी जाखू में विराजमान हनुमान जी को हमारा प्रणाम भी कह दिया करो.परिवार के सदस्यों के साथ लालकृष्ण आडवाणी. दरअसल 1997 से 2002 तक नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी रहे हैं और इस दौरान जब मोदी शिमला प्रवास पर होते थे तो दीपक शर्मा से उनका सम्पर्क था दीपक शर्मा रोज सुबह जाखू मंदिर मत्था टेकने जाते हैं. उनके इस नियम से उस वक्त नरेंद्र मोदी काफी प्रभावित हुए थे. बता दें कि जाखू में विराजमान हनुमान में उनकी भी गहरी आस्था है.BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी