ETV Bharat / state

कोरोना केस के चलते लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी 7 दिनों तक बंद, SP शिमला ने दी जानकारी - police chowki Lakkar Bazar

लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है. एसपी मोहित चावला ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:56 AM IST

शिमला: जिला शिमला में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 4 दिनों से शिमला में ही 100 से ऊपर मामले आ रहे हैं. शनिवार को ही शिमला में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, अब कोरोना पुलिस चौकी में भी पहुंच गया है. लक्कड़ बाजार चौकी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. लक्कड़ बाजार चौकी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है. एसपी मोहित चावला ने यह जानकारी दी.

एसपी शिमला मोहित चावला ने जनता को सूचित करने के लिए सोशल मीडिया पर लक्कड़ बाजार चौकी के 7 दिन तक बंद रहने की जानकारी दी है. एसपी का कहना है चौकी बंद रहने तक लोग अपनी शिकायत सदर थाना में दर्ज कराए या फोन के माध्यम से अपनी शिकायत दें.

SP shimla on corona case in lakkar bazar
एसपी शिमला ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.

बता दें कि शिमला में कोरोना संक्रमण के 3,105 मामले हो गए हैं, जबकि 775 एक्टिव मामले हो गए है. वहीं, 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24,812 के पार पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 4,198 सक्रिय मामले हैं, जबकि 20,225 मरीज ठीक हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 365 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा शिमला में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 365 के करीब है, जिसमें से 84 लोग केवल शिमला जिला से संबंधित हैं. वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 74 है. इसके अलावा जिला मंडी में 46 व सोलन में करीब 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

शिमला: जिला शिमला में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 4 दिनों से शिमला में ही 100 से ऊपर मामले आ रहे हैं. शनिवार को ही शिमला में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, अब कोरोना पुलिस चौकी में भी पहुंच गया है. लक्कड़ बाजार चौकी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. लक्कड़ बाजार चौकी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है. एसपी मोहित चावला ने यह जानकारी दी.

एसपी शिमला मोहित चावला ने जनता को सूचित करने के लिए सोशल मीडिया पर लक्कड़ बाजार चौकी के 7 दिन तक बंद रहने की जानकारी दी है. एसपी का कहना है चौकी बंद रहने तक लोग अपनी शिकायत सदर थाना में दर्ज कराए या फोन के माध्यम से अपनी शिकायत दें.

SP shimla on corona case in lakkar bazar
एसपी शिमला ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.

बता दें कि शिमला में कोरोना संक्रमण के 3,105 मामले हो गए हैं, जबकि 775 एक्टिव मामले हो गए है. वहीं, 84 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24,812 के पार पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 4,198 सक्रिय मामले हैं, जबकि 20,225 मरीज ठीक हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 365 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा शिमला में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 365 के करीब है, जिसमें से 84 लोग केवल शिमला जिला से संबंधित हैं. वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 74 है. इसके अलावा जिला मंडी में 46 व सोलन में करीब 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.