ETV Bharat / state

नौतोड़ में संशोधन को लेकर लाहौल के विधायक रवि ठाकुर का राजभवन पर सवाल, फाइल न लौटाने पर जताई नाराजगी - नौतोड़ में संशोधन को लेकर विधायक रवि ठाकुर के सवाल

MLA Ravi Thakur: लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने नौतोड़ में संशोधन को लेकर राजभवन पर सवाल खड़ा किए हैं. विधायक ने नौतोड़ जमीन को लेकर संशोधन से जुड़ी फाइल दस्तखत कर वापस न लौटाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 9:36 PM IST

शिमला: लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने नौतोड़ जमीन को लेकर संशोधन से जुड़ी फाइल दस्तखत कर वापस न लौटाने को लेकर राजभवन पर सवालिया निशान लगाया है. रवि ठाकुर ने फाइल के पास न होने पर भाजपा पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का रवैया जनजातीय क्षेत्र के लिए हमेशा पराया रहा है.

राजभवन से नौ तोड़ के नियमों में संशोधन को लेकर भेजी गई फाइल पास न होने पर जनजातीय क्षेत्र के विधायक रवि ठाकुर ने नाराजगी जताई है. रवि ठाकुर ने कहा कि तीन बार राज्यपाल के पास सरकार की ओर से नौ तोड़ में संशोधन को लेकर फाइल भेजी गयी. इसके अलावा सरकार और जनजातीय क्षेत्र के प्रतिनिधि भी कई बार राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक फाइल क्लियर नहीं हुई है.

रवि ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश हैं कि राज्यपाल सरकार के फैसलों में सहयोग करें. रवि ठाकुर ने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि जनजातीय क्षेत्र के साथ पार्टी ने हमेशा पराया रवैया अपनाया है. रवि ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र के लिए अलग से बजट का प्रावधान करे. ठाकुर में कहा कि केंद्र सरकार ने तो जनजातीय क्षेत्रों की जनगणना के काम भी सही तरीके से नहीं किया.

रवि ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार जनजातीय इलाकों के लिए बेहतर काम कर रही है. ठाकुर ने जनजातीय इलाकों के लिए फ्यूल वुड में सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जनजातीय मामलों के मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया. रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि अब तक जिस मात्रा की इंधन लकड़ी के लिए ₹1400 से ₹1500 चुकाने पड़ते थे, अब उसके लिए केवल 805 रुपए चुकाने होंगे. रवि ठाकुर ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार का रवैया पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा रहा है.

ये भी पढ़ें: ब्यास बेसिन में 131 स्टोन क्रशर्स में से 68 के पास अनुमति ही नहीं, कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा, बरसात में हुई थी भारी तबाही

शिमला: लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने नौतोड़ जमीन को लेकर संशोधन से जुड़ी फाइल दस्तखत कर वापस न लौटाने को लेकर राजभवन पर सवालिया निशान लगाया है. रवि ठाकुर ने फाइल के पास न होने पर भाजपा पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का रवैया जनजातीय क्षेत्र के लिए हमेशा पराया रहा है.

राजभवन से नौ तोड़ के नियमों में संशोधन को लेकर भेजी गई फाइल पास न होने पर जनजातीय क्षेत्र के विधायक रवि ठाकुर ने नाराजगी जताई है. रवि ठाकुर ने कहा कि तीन बार राज्यपाल के पास सरकार की ओर से नौ तोड़ में संशोधन को लेकर फाइल भेजी गयी. इसके अलावा सरकार और जनजातीय क्षेत्र के प्रतिनिधि भी कई बार राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक फाइल क्लियर नहीं हुई है.

रवि ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश हैं कि राज्यपाल सरकार के फैसलों में सहयोग करें. रवि ठाकुर ने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि जनजातीय क्षेत्र के साथ पार्टी ने हमेशा पराया रवैया अपनाया है. रवि ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र के लिए अलग से बजट का प्रावधान करे. ठाकुर में कहा कि केंद्र सरकार ने तो जनजातीय क्षेत्रों की जनगणना के काम भी सही तरीके से नहीं किया.

रवि ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार जनजातीय इलाकों के लिए बेहतर काम कर रही है. ठाकुर ने जनजातीय इलाकों के लिए फ्यूल वुड में सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जनजातीय मामलों के मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया. रवि ठाकुर ने बताया कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी जीवन यापन के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि अब तक जिस मात्रा की इंधन लकड़ी के लिए ₹1400 से ₹1500 चुकाने पड़ते थे, अब उसके लिए केवल 805 रुपए चुकाने होंगे. रवि ठाकुर ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार का रवैया पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा रहा है.

ये भी पढ़ें: ब्यास बेसिन में 131 स्टोन क्रशर्स में से 68 के पास अनुमति ही नहीं, कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा, बरसात में हुई थी भारी तबाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.