शिमला: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर के लेह लद्दाख में हुए सड़क हादसे में हिमाचल के बुरी खबर है. यहां 19 अगस्त को सड़क हादसे में शिमला का बेटा विजय शर्मा शहीद हुआ है. भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, निवासी डिमणी (दाड़गी) के रहने वाले थे.
सेना की ओर से परिवार को आधिकारिक जानकारी मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. विजय शर्मा की पार्थिक देह सोमवार को घर लाई जाएगी. जिसे चंडीगढ़ से हवाई जहाज से शिमला स्थित एयर पोर्ट लाया लाया जाएगा. इसके बाद पार्थिक देह को सड़क मार्ग से घर तक लाया जाएगा. शहीद विजय शर्मा अपने पीछे माता-पिता, पत्नी समेत डेढ़ साल और 6 साल के दो बच्चे छोड़ गए हैं. बता दें कि लेह लद्दाख में सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस सड़क हादसे में 9 जवान शहीद हो गए थे.
सीएम ने जताया शोक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सड़क हादसे में विजय शर्मा के शहीद होने पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की हैं. विजय शर्मा ने 12वीं तक की पढ़ाई दाड़गी स्कूल से की है. उसके बाद वे देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में भर्ती हो गए. शिमला ग्रामीण के अंतर्गत साधारण परिवार में जन्मे विजय शर्मा खेल में भी अव्वल रहे हैं. उन्होंने राज्य स्तर पर स्कूल की तरफ से कबड्डी व खो-खो आदि खेलों में भी हिस्सा लिया है. यही ने विजय शर्मा ने सेना में भर्ती होने के बाद भी खेल के शौक को नहीं छोड़ा. उन्होंने सेना में भी कई मेडल जीते हैं.
-
लद्दाख के कियारी के पास हुई सड़क दुर्घटना में शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के वीर सैनिक विजय कुमार के शहीद होने की खबर से दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की… pic.twitter.com/HZZhikSWci
">लद्दाख के कियारी के पास हुई सड़क दुर्घटना में शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के वीर सैनिक विजय कुमार के शहीद होने की खबर से दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 20, 2023
शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की… pic.twitter.com/HZZhikSWciलद्दाख के कियारी के पास हुई सड़क दुर्घटना में शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के वीर सैनिक विजय कुमार के शहीद होने की खबर से दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 20, 2023
शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की… pic.twitter.com/HZZhikSWci
ये भी पढ़ें- लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत