शिमला: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई थी. सर्जरी से पहले 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह सेना के आरआर अस्पताल में अभी वेंटिलेटर पर हैं.
इसी बीच उनके निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सुबह से ही लोग उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेस के कुछ नेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने फेसबुक पर प्रणब मुखर्जी के निधन से जुड़ा एक पोस्ट किया. कुलदीप राठौर ने लिखा ' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे'
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और बेटी ने ट्वीट कर इन सब खबरों को फेक बताया है.
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा ' मेरे पिता जी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही खबरें झूठी हैं'. वहीं उनके बेटे अभीजीत मुखर्जी ने कहा 'मेरे पिता जी जिंदा है, कुछ लोगों की ओर से उनके निधन की फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं'
![प्रणब मुखर्जी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8400661_ddd.jpg)
बता दें कि रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी जिसके बाद से ही इनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. इस दौरान उनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. सोमवार को मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्होंने पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में जाने और कोरोना जांच कराने का आग्रह किया था.