शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को 6 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में उम्मीदवार दिन रात प्रचार में जुटे हैं. शिमला के ठियोग से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शनिवार देर रात तक मत्याना क्षेत्र में जनसभाएं करते नजर आए. कुलदीप राठौर ने मत्याना के नाग जुब्बल सहित अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार को बागवान विरोधी सरकार करार दिया. (Kuldeep Rathore Rally in Theog) (Kuldeep Rathore on BJP)
उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है, लेकिन 5 सालों में सरकार ने इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है. यहां पर सड़कों की सुध नहीं ली गई और सड़कों की हालत खस्ता है. इसके साथ ही कार्टन पर जीएसटी लगा दिया गया और कीटनाशक दवाइयों पर सब्सिडी भी खत्म कर दी. उन्होंने कहा कि भाजपा की किसान-बागवान विरोधी नीतियों का अब जनता 12 नवंबर को जवाब देगी और इस क्षेत्र से इस बार कांग्रेस जीत का परचम लहराएंगे. (Theog congress candidate Kuldeep Rathore) (Himachal Assembly Election 2022)
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता भी पूरा मन बना चुकी है और इस बार जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. भाजपा 5 सालों में कोई काम नहीं कर पाई जिस वजह से आज भाजपा को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यहां लाना पड़ रहा है, लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला है. प्रदेश के कर्मचारी व बेरोजगार इस सरकार से काफी दुःखी हैं और कांग्रेस इस बार सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.
ये भी पढ़ें: साख का सवाल, रिवाज बदलने को चप्पा-चप्पा छान रहे सीएम जयराम!