शिमलाः लोकसभा चुनाव के दौरान सतपाल सिंह सत्ती द्वारा की जा रही अभद्र भाषा को लेकर अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने सत्ती को ऐसी भाषा बोलने के लिए उकसाने के आरोप मुख्यमंत्री पर लगाए है. यही नहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सीएम जयराम से जवाब तलब कर कार्रवाई की मांग भी की है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सत्ती आये दिन अभद्र भाषा का प्रयोग जनसभाओं में कर रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि सत्ती ऐसे बयान देने से बाज नहीं आ रहे है और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर उन्हें समझाने के बजाए ये कह रहे हैं कि आक्रोश में आकर वो ऐसे बयान दे रहे हैं.
राठौर ने कहा कि सीएम जगह-जगह ये बयान देकर की सत्ती आक्रोश में आकर ऐसे बयान दे रहे हैं ऐसा कह कर वे सत्ती को उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री पर भी इसको लेकर जवाब तलब करने के साथ उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सत्ती और मुख्यमंत्री आक्रोश में नहीं बल्कि अपनी हार देख बोखला गए हैं और इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं. वहीं, कांग्रेस ने सत्ती को लेकर दोबारा शिकायत की है, अब चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करते हैं इसका इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर चुनाव आयोग द्वारा पहले 48 घंटे तक प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. बावजूद उसके सत्ती जनसभाओं में अभी भी बयानबाजी कर रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस ने दोबारा चुनाव आयोग में शिकायत की है.