शिमला: हिमाचल प्रदेश में गाड़ियों की कथित फर्जी रजिस्ट्रेशन मामला तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बाहरी राज्यों की कितनी गाड़ियां यहां पर रजिस्टर की गई हैं, उस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.
सीएम से श्वेत पत्र जारी करने की मांग
राठौर ने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से कितनी गाड़ियां रजिस्टर हैं और कितनी फर्जी तरीके से यहां पर रजिस्टर्ड करवाई गई हैं, इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की. प्रदेश की बीजेपी सरकार में फर्जी डिग्री घोटाला और नकली दवाइयों के साथ सेनेटाइजर घोटाला सामने आया है. ये सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गई है.
कोरोना के खिलाफ सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं
राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए न तो कोई ठोस उपाय है और न ही कोई कार्यक्रम. उन्होंने कहा सरकार कोरोना को लेकर फैसले लेती है और उन्हीं फैसलों को अपनी सुविधा अनुसार बदल देती है, जबकि कोरोना का नया स्ट्रेन आने से इसकी चिंता और बढ़ गई है. मृत्यु दर का बढ़ना भी चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसे लेकर विपक्षी दलों से भी बात करनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री विपक्ष से बात करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील