ठियोग/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कई लोग अपना पूरा सहयोग लोगों को दे रहे हैं. इस बीमारी से बचने के तौर तरीकों पर काम करते हुए सरकार ने कई कर्मचारियों की सेवाएं लगातार जारी रखी हैं, जो हर समय लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हुए हैं.
वह चाहे हमारे जांबाज सिपाही हो, डॉक्टर हो, सफाई कर्मचारी या फिर जिला और उपमंडल स्तर पर काम कर रहे कर्मचारी. ऐसे में इन लोगों के सम्मान के लिए खुद देश के प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.
वहीं, ठियोग में भी कुछ स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और समाज सेवी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए आगे आये हैं. इन लोगों ने ठियोग एसडीएम कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों सहित पुलिस जवान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मनित किया.
इन लोगों का कहना है कि आज देश में आई इस विपत्ति के समय जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो ये लोग अपनी परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं लोगों को लगातार दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन सभी कोरोना वॉरियर्स की वजह से आज हमें मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और सरकार की ओर से जारी जानकारी आम लोगों तक पहुंच पा रही हैं. ऐसे में इन लोगों का सबको सम्मान करना चाहिए, जिससे ये सब अपनी सेवाएं लगातार हमें देते रहें और हम लोग घर पर सुरक्षित रह सकें.