शिमला/ठियोग: हिमाचल प्रदेश किसान सभा ने प्रदेश में दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में किसानों ने सीएम को अपनी समस्यों से अवगत करवाया है.
किसान सभा का कहना है कि किसान जो दूध बाजार में बेचते हैं, उनसे वह दूध 16 से 26 रुपये में खरीदा जाता है. जिसमे गुणवत्ता का पैमाना लगाया जाता है, जबकि सरकार पशुओं के लिए समय पर न तो चारा देती है और न ही सरकार पशुओं की देखरेख के लिए किसानों को कोई साधन उपलब्ध कराती है.
किसान सभा ने मांग की है कि सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणली के तहत पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था और वेटनरी में डॉक्टरों की नियुक्ति करे. जिससे पशुओं की अच्छे से देखरेख हो सके और किसानों को दूध बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि में जातीय भेदभाव का मामला, अनुसूचित जाति के लोगों को जबरन उठाया