रामपुर: ऊपरी शिमला में जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में बागवान और सेब कारोबार से जुड़े लोग कोरोना संकट के दौरान कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. इसी कड़ी में हिमाचल किसान सभा लोकल कमेटी रामपुर ने शुक्रवार को उप मंडलाधिकारी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है.
हिमाचल किसान सभा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बागवानों के समक्ष सेब सीजन के दौरान कई चुनौतियां हैं. किसान सभा के मुताबिक सेब की ढुलाई के लिए मजदूरों की कमी व्यापारियों से लेकर बागवानों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. ऐसे में सरकार को इस समस्या पर विचार करना चाहिए साथ ही सेब सीजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भी जिला प्रशासन और सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
हिमाचल किसान सभा ने सरकार के से मांग की है कि कोरोना संकट काल में ठोस योजना तैयार की जानी चाहिए. जिससे सेब सीजन प्रभावित ना हो. किसान सभा का कहना है कि प्रदेश सरकार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सुझाव लेने चाहिए. सरकार को किसान संगठनों, एपीएमसी, मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी विभाग, आढ़ती एसोसिएशन अन्य संगठन के साथ बैठक कर सबके सुझाव लेने चाहिए.
किसान सभा का कहना है कि सरकार को सेब सीजन के लिए उचित व्यवस्थाएं करनी चाहिए. वहीं, ढुलाई के लिए वाहनों की व्यवस्था से लेकर कोरोना वायरस के बचाव की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. किसान सभा ने अपने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि बागवानों को उचित दामों पर कार्टन और ट्रे की व्यवस्था की जाए. साथ ही आढ़ती के पास बागवानों की पिछली बकाया राशि के भुगतान को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि कोरोना काल में लगी पाबंदियां सेब बागवानों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है. देशभर में हिमाचल के सेब की डिमांड रहती है, ऐसे में बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर लगी रोक बागवानों की मेहनत पर पानी फेर सकती है.