हमीरपुर/शिमला: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया जाता है. 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म सम्मान से सम्मानित होने वाले लोगों के नामों का ऐलान कर दिया है.
इस बार 119 लोगों को पद्म सम्मान मिलेगा. इसमें 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. बता दें कि इनमें हिमाचल प्रदेश के करतार पारस राम सिंह का नाम भी पद्म श्री पुरस्कार के लिए नामित है. करतार पारस राम सिंह बैंबू आर्टिस्ट हैं और हमीरपुर जिला से संबध रखते हैं.
ये भी पढ़ें- माइनस 6 डिग्री तापमान में कदमताल करेंगे स्कूली बच्चे और जवान, तिरंगे को देंगे सलामी