ETV Bharat / state

हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक बहाल, पर्यटकों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:59 PM IST

प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते कई सड़क मार्ग आज भी बहाल नहीं हो पाए हैं. वहीं, हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक पर आवाजाही शुरू कर दी गई है. कालका से रेल मार्ग के जरिए लोग राजधानी पहुंच रहे हैं.

kalka-shimla track

शिमला: प्रदेश में हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक को बहाल कर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. हालांकि, भारी बारिश के चलते अभी कई सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाए हैं. कालका-शिमला ट्रैक पर टॉय ट्रेन चलन शुरू हो गई है और लोग इसमें आराम से सफर कर पा रहे हैं.

बता दें कि ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही आज सुबह ही शुरू कर दी गईं है. ट्रैक पर सुबह 3 बजे पहली गाड़ी कालका के लिए रवाना की गई थी जिसके बाद से लगातार गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जा रही है. ट्रैक के बहाल होने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. कालका से रेल मार्ग के जरिए लोग राजधानी पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में 100 रूटों पर थमे वाहनों के पहिए, 15 बसें भी फंसी

गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कालका-शिमला ट्रैक पर भी सोलन के करीब लैंडस्लाइड होने से ट्रैक बाधित हो गया था. रविवार को ट्रैक दिन पर बहाल नहीं हो पाया और कोई भी ट्रेन ट्रैक पर नहीं चलाई गई. ट्रैक बाधित होने से ट्रेन के पहिए पूरी तरह से थम गए थे, लेकिन अब जब ट्रैक बहाल कर दिया गया है तो इससे राहत यात्रियों को मिली है.

रविवार को कालका शिमला ट्रैक पर सभी गाड़ियां रद्द कर दी गई थी. ट्रैक पर चलने वाली कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 52451, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52453, कालका -शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52455, कालका-शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52456, कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 5245, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52454 और कालका-शिमला पैसेंजर 52458 ट्रेन रद्द कर दी गई थी. ट्रैक पर गाड़ियां न चलने से शिमला रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा था, लेकिन आज स्टेशन पर लोगों की चहल-पहल देखने को मिली और लोगों ने ट्रेन से सफर भी किया.

ये भी पढे़ं-हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे छात्र और तीन अध्यापक, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

शिमला: प्रदेश में हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक को बहाल कर गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. हालांकि, भारी बारिश के चलते अभी कई सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाए हैं. कालका-शिमला ट्रैक पर टॉय ट्रेन चलन शुरू हो गई है और लोग इसमें आराम से सफर कर पा रहे हैं.

बता दें कि ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही आज सुबह ही शुरू कर दी गईं है. ट्रैक पर सुबह 3 बजे पहली गाड़ी कालका के लिए रवाना की गई थी जिसके बाद से लगातार गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जा रही है. ट्रैक के बहाल होने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. कालका से रेल मार्ग के जरिए लोग राजधानी पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में 100 रूटों पर थमे वाहनों के पहिए, 15 बसें भी फंसी

गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कालका-शिमला ट्रैक पर भी सोलन के करीब लैंडस्लाइड होने से ट्रैक बाधित हो गया था. रविवार को ट्रैक दिन पर बहाल नहीं हो पाया और कोई भी ट्रेन ट्रैक पर नहीं चलाई गई. ट्रैक बाधित होने से ट्रेन के पहिए पूरी तरह से थम गए थे, लेकिन अब जब ट्रैक बहाल कर दिया गया है तो इससे राहत यात्रियों को मिली है.

रविवार को कालका शिमला ट्रैक पर सभी गाड़ियां रद्द कर दी गई थी. ट्रैक पर चलने वाली कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 52451, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52453, कालका -शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52455, कालका-शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52456, कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 5245, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52454 और कालका-शिमला पैसेंजर 52458 ट्रेन रद्द कर दी गई थी. ट्रैक पर गाड़ियां न चलने से शिमला रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा था, लेकिन आज स्टेशन पर लोगों की चहल-पहल देखने को मिली और लोगों ने ट्रेन से सफर भी किया.

ये भी पढे़ं-हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे छात्र और तीन अध्यापक, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

Intro:प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते जहां क़ई सड़क मार्ग आज भी बहाल नहीं हो पाए है वहीं राहत की बात यह है कि हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक को बहाल कर यहां गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। कालका-शिमला ट्रैक पर टॉय ट्रेन चल रही है जिसमें लोग सफर कर पा रहे है। ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही आज सुबह ही शुरू कर दी गईं है। ट्रैक पर सुबह 3 बजे पहली गाड़ी कालका के लिए रवाना की गई थी जिसके बाद से लगातार गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जा रही है।


Body:ट्रैक के बहाल होने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली है और वह आसानी से शिमला से कालका तक का सफर कर पा रहे है। वहीं कालका से भी रेल मार्ग के जरिए लोग राजधानी पहुंच रहे है। बता दे की शनिवार रात ओर रविवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कालका-शिमला ट्रैक पर भी सोलन के करीब लैंडस्लाइड होने से ट्रैक बाधित हो गया था। रविवार को ट्रैक दिन पर बहाल नहीं हो पाया और कोई भी ट्रेन ट्रैक पर नहीं चलाई गई। ट्रैक बाधित होने से ट्रेन के पहिए पूरी तरह से थम गए थे लेकिन अब जब ट्रैक बहाल कर दिया गया है तो इससे राहत यात्रियों को मिली है।


Conclusion:रविवार को कालका शिमला ट्रैक पर सभी गाड़ियां रद्द कर दी गई थी। ट्रैक पर चलने वाली कालका शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 52451, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52453, कालका -शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52455, कालका -शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52456, कालका -शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 5245, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52454 और कालका शिमला पैसेंजर 52458 ट्रेन रद्द कर दी गई थी। ट्रैक पर गाड़ियां ना चलने से शिमला रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा था लेकिन आज स्टेशन पर लोगों की चहलपहल देखने को मिली और लोगों ने ट्रेन से सफर भी किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.