टिहरी/शिमला: प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल और गुजरात में भाजपा की सरकार रिपीट हो रही है. उन्होंने बताया कि हिमाचल भाजपा की कुंडली के मुताबिक, 40 सीटें भाजपा की खाते में आ रही हैं. जबकि गुजरात में भाजपा 140 से अधिक सीटें जीत रही है. हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर 2022 को आएगा. (Predictions over Himachal elections result 2022)
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम पर ज्योतिष की भविष्यवाणी: ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा का कहना है कि हिमाचल की बात की जाए तो हिमाचल भाजपा की कुंडली में अगर 1 अंक इधर-उधर हो जाए तो दो तीन सीट का अंतर पड़ सकता है. लेकिन जो कुंडली मेरे पास है, उस कुंडली के आधार पर हिमाचल प्रदेश में भाजपा 40 सीट से ऊपर जीतेगी और इस बार हिमाचल में भाजपा दोबारा से रिपीट हो रही है. (Himachal Pradesh poll result)
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. चुनाव में बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. एक सीट पर सीपीआईएम और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजय हुए थे.
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम पर ज्योतिष की भविष्यवाणी: वहीं, गुजरात चुनाव में भी भाजपा 140 से अधिक सीटें लाकर भाजपा सरकार बनाने जा रही है. साथ ही आप पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी. कांग्रेस कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी. क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली को आपस में मिलाकर देखने पर पता चलता है कि यह कुंडली बहुत सशक्त और मजबूत हैं, जिससे भाजपा को लाभ मिलेगा. (Himachal Pradesh Election 2022)
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने इससे पहले भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. उन्होंने कहा था कि यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी और सीएम योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे और जो सच साबित हुआ है. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए की गई भविष्यवाणी में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ही सरकार बनाएगी और पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री होंगे, चाहे वह हारें या जीतें.
ये भी पढे़ंः हिमाचल में सरकार बनाने के लिए प्लान-बी पर काम कर रही भाजपा, जानिए, महंगाई ने क्यों डराया पार्टी को