शिमला : स्टेट बीजेपी चीफ डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सभी प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों से लगभग 2.30 घंटा वार्ता की और प्रदेश में कोराना से उत्पन्न स्थिति, सरकार, प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
बिंदल ने कहा कि 28 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की जगत प्रकाश नड्डा ने सराहना की और विशेष तौर पर अन्य राज्यों को फेस कवर बनाने के लिए हिमाचल मॉडल को अपनाने की सलाह दी. बिंदल ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा से पीएम केयर फंड में 35,93,785 रुपये व सीएम कोविड फंड में 1,34,64,515 रुपये जमा करए जा चुके हैं.
बिंजल ने बताया कि 1 लाख 44 हजार 23 भोजन पैकेट व 42 हजार 488 मोदी राशन किट वितरित की जा चुकी है. 2 लाख 35 हजार 922 फेस कवर बनाए जा चुके हैं. जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भोजन सामग्री वितरण, पीएम और सीएम रिलीफ फंड, फेस कवर निर्माण का कार्य करते रहेंगे व प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य ऐप डाउनलोड करांएगे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हर कार्यकर्ता को 40 लोगों को पीएम केयर से जोड़ना होगा. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सफाई कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया, बैंक, पोस्ट आफिस कर्मियों के लिए थैंक्स गिविंग पत्र बनवाकर दस्तखत करवा कर भिजवाएं. नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कोरोना से लम्बी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. डॉ. बिन्दल ने हिमाचल प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी योजनाओं का अनुसरण होगा.