शिमला: देश की प्रतिष्ठित मिनी रत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड में 105 नौकरियों का मौका है. देश और प्रदेश को रोशन करने वाली ये मिनी रत्न कंपनी 105 पदों को भरेगी. इसके लिए आवेदन को कुल 5 दिन रह गए हैं. चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले युवा को 45 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा.आवेदन के लिए अंतिम तिथि 12 फरवरी है. आवेदन ऑनलाइन करना होगा. ये भर्ती जूनियर फील्ड इंजीनियर्स के विभिन्न वर्गों के लिए है.
इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर होना आवश्यक: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों से इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर होने चाहिए. सतलुज जल विद्युत निगम के भर्ती विंग के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी.
चयन इंटरव्यू के बाद: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार फीस में छूट हासिल होगी. युवाओं का चयन इंटरव्यू के बाद होगा. फिलहाल, जिन युवाओं ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसजेवीएनएल के अनुसार कुल 105 पदों में सिविल विंग के जूनियर इंजीनियर के 30 पद, इलेक्ट्रिक जूनियर इंजीनियर के 35 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद, जूनियर फील्ड ऑफिसर (ह्यूमन रिसोर्स) के 10 पद, जूनियर फील्ड ऑफिसर फाइनेंस एंड अकाउंट्स के 10 पद शामिल हैं.
यहां कर सकते आवेदन: आवेदन के लिए सतलुज जल विद्युत निगम की ऑफिशियल वेबसाइट एसजेवीएनडॉटनिकडॉटइन का प्रयोग किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड का हिमाचल में झाकड़ी स्थित प्रोजेक्ट न केवल देश व प्रदेश को रोशन करता है, बल्कि सरकार का खजाना भी भरता है. निगम के हिमाचल सहित देश और विदेश में कई विद्युत प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हिमाचल को लाभांश के तौर पर सालाना कई करोड़ रुपए एसजेवीएन से मिलते हैं.