शिमला: अखिल भारतीय जनवादी महिला सामिति ने शिमला में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. जिला कमेटी सदस्य मीना कपूर ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. यह किसान विरोधी कानून है. राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि यह कानून किसान विरोधी है. इससे देशी और विदेशी कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा.
फालमा चौहान ने लगाए सरकार पर ये आरोप
फालमा चौहान ने कहा कि इस कानून से देश में गरीबी और भूखमरी बढ़ेगी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली खत्म हो जाएगी और महंगाई की कोई सीमा नहीं रहेगी. देश में खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी. देश में खेती किसानी पूरी तरह से नष्ट होगी और किसान अपने समर्थन मूल्य से भी वंचित होगा. महिला सामिति ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की.
पढ़ें: डिग्री कॉलेज रामपुर में SFI ने दिया धरना, HPU कुलपति को भेजा ज्ञापन