शिमला: सियासत में जीत का चौका लगाने वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर की परफोर्मेंस को मोदी सरकार ने सराहा है. लोकसभा चुनावों में अजेय रहने वाले अनुराग अब टीम मोदी के सदस्य बन चुके हैं. उन्हें मोदी सरकार राज्यमंत्री बनाया गया है.
छोटे पहाड़ी राज्य से राजनीति में नए आयाम स्थापित करने वाले अनुराग ठाकुर की इस उपलब्धि से प्रदेशभर में खुशी की लहर है. चाहे भाजपा हो या कांग्रेस सभी प्रदेश को इस सम्मान को हिमाचली होने के नाते देख रहे हैं.
अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री बनाए जाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने अनुराग को हिमाचल का बेटा बताया और उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है " हिमाचल के बेटे एवं युवा नेता श्री अनुराग ठाकुर जी को राज्य मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें विश्वास है कि बतौर राज्य मंत्री रहकर आप नए आयाम स्थापित करेंगे. प्रदेशवासियों को आप पर गर्व है"
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने जनता से वादा किया था कि अनुराग ठाकुर को सांसद बनाओ, बड़ा नेता वे बनाएंगे. गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में अनुराग ठाकुर ने शपथ ली. अब वे मोदी सरकार में राज्यमंत्री का पद संभालेंगे.
अनुराग के राज्यमंत्री बनते ही प्रदेशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही है और कांग्रेसी नेता भी इसमें पीछे नहीं रह रहे हैं. समीरपुर स्थित उनके घर में लोगों का तांता लगा हुआ है. उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और माता शीला धूमल बेटे को इस मुकाम पर देख खुश हैं.