शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में पिछले अन्य चुनावों से कहीं अधिक रोचक है. करीब चार दशक के चुनावी इतिहास में कोई भी दल सरकार रिपीट नहीं कर पाया है. इस बार यदि भाजपा ये करिश्मा कर दिखाती है तो न केवल भाजपा बल्कि सीएम जयराम ठाकुर का नाम अनूठे रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए इस चुनाव में जीत तो तय बताई जा रही है, लेकिन अब दिलचस्पी विनिंग मार्जिन को लेकर है. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर चुनाव में जीत जाते हैं तो यह उनका विनिंग सिक्सर होगा. चुनावी मैदान में जीत का छक्का मारने की स्थिति में केवल सीएम जयराम ठाकुर ही हैं. यानी लगातार छठी जीत का मौका उनके सामने है. इसके साथ ही उनके कांधे पर रिवाज बदलने की जिम्मेदारी भी है. (HP election 2022) (Himachal assembly elections)
चुनाव प्रचार के दौरान ये बात चर्चा में थी कि जो काम वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल जैसे दिगगज नहीं कर पाए वो जयराम ठाकुर भला कैसे कर पाएंगे. इस पर सीएम जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया थी कि कई बार छोटे आदमी बड़ा काम कर जाते हैं. खैर, यहां चर्चा सीएम जयराम ठाकुर के चुनाव में विनिंग सिक्सर की है तो उसके साथ ये देखना भी दिलचस्प होगा कि इस बार किस महारथी के समक्ष जीत की कैसी चुनौतियां हैं. सीएम जयराम ठाकुर पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वे जीत का छक्का लगाने के प्रयास में तो हैं ही साथ ही रिवाज बदलने की चुनौती भी है. (BJP government repeat in Himachal) (Jairam Thakur can make many records in Himachal)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर यदि चुनाव जीते तो ये उनकी नौंवी जीत होगी. पिछला चुनाव वे भाजपा के जवाहर ठाकुर से हार गए थे.अन्य वरिष्ठ नेताओं से पहले यदि युवा नेताओं की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह और आशीष बुटेल के अलावा सुरेंद्र शौरी दूसरी बार जीत का स्वाद चखने की आस में हैं. भाजपा की रीना कश्यप हालांकि पहला चुनाव उपचुनाव के तौर पर जीती थीं, लेकिन इस बार वे भी दूसरी बार जीतने की कोशिश में हैं. वहीं, जीत की हैट्रिक के मुहाने पर भी कई नेता हैं. कई नेता चौथी बार विजयश्री का वरण करने को उत्सुक हैं. ये उनके लिए जीत का चौका होगा. (BJP Mission Repeat in Himachal) (Himachal Pradesh Election 2022)
तीसरा चुनाव जीतने के करीब जो नेता हैं, उनमें सबसे चर्चित नाम सुजानपुर से राजेंद्र राणा का है. उनके अलावा रि. कर्नल धनीराम शांडिल, इंद्रदत्त लखनपाल, विनय कुमार, अनिरुद्ध सिंह, मोहन लाल ब्राक्टा, हंसराज, विक्रम जरियाल, पवन काजल, विनोद कुमार व बलबीर वर्मा भी तीसरी जीत के लिए तैयार हैं. जिन नेताओं के पास चुनावी जीत का चौका मारने का मौका है, उनमें कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी, गोविंद ठाकुर, डॉ. राजीव सैजल के अलावा मंडी से अनिल शर्मा, रामपुर से नंदलाल का नाम शामिल है. (Himachal Pradesh Election news)
हिमाचल में कांग्रेस से सीएम पद के मजबूत प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री की ये पांचवीं चुनावी जीत होगी. ऊना के ही भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर भी पांचवी जीत के लिए आशा लगाए हुए हैं. भाजपा के ही कद्दावर नेता डॉ. राजीव बिंदल भी पांचवी चुनावी जीत हासिल करने की कगार पर हैं. हिमाचल के इन नेताओं की किस्मत का ऊंट किस करवट बैठता है, ये तो आठ दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन इस बार भी चुनाव परिणाम कई रिकॉर्ड बनाएंगे. (Congress candidate for CM post in Himachal) (Himachal Pradesh elections result 2022)
ये भी पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा को प्यारे लगने लगे बागी! वेट एंड वॉच की स्थिति में दोनों पार्टियां