शिमला: हिमाचल सरकार का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का बजट 6 मार्च को पेश होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास वित्त विभाग भी है. वे अपने पहले कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे.
जयराम ठाकुर इस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रचार के लिए राजधानी में मौजूद हैं. सीएम ने शनिवार को दिल्ली में ही राज्य के मुख्य सचिव अनिल खाची और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के साथ बैठक की. बैठक में बजट सत्र को लेकर फैसला लिया गया. चूंकि बजट सत्र के लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है, लिहाजा बैठक के बाद वाया सर्कुलर कैबिनेट की स्वीकृति ली गई.
बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा. इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगे. बजट सत्र पहली अप्रैल तक चलेगा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. उल्लेखनीय है कि डॉ. राजीव बिंदल के हिमाचल भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. ऐसे में बजट सत्र घटना प्रधान रहेगा.
हिमाचल पर इस समय पचास हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. अब तक पेश दो बजट कई नई घोषणाओं के गवाह रहे हैं. देखना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तीसरे बजट में प्रदेश की दो प्रमुख समस्याओं बेरोजगारी व बढ़ते कर्ज को लेकर क्या उपाय किए जाते हैं. आय के नए संसाधन तलाशना सरकार के लिए चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!