शिमला: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के जरिए कोरोना को मात देने वाली जयराम सरकार आज लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए रणनीति बनाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीसरे चरण की रुपरेखा तैयार करने के लिए आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है.
कैबिनेट मीटिंग में तय तीसरे लॉकडाउन का स्परूप तैयार किया जाएगा. इस समय प्रदेश में सभी जिले ऑरेंज और ग्रीन जोन में हैं. मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा कि फिलहाल कौन-कोन सी सुविधाएं प्रदेश की जनता के लिए शुरू की जाएगी.
उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश से कर्फ्यू हटाया जा सकता है. जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मॉल खोलने पर फिलहाल छूट मिलने की संभावना बहुत कम है. वर्तमान में प्रदेश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाहरी राज्यों से आए हिमाचल लोगों की व्यवस्था करना है. अभी तक हजारों लोगों को हिमाचल में प्रवेश करवाया गया है और ये प्रक्रिया अभी भी जारी है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से वापिस लौटे लोगों की स्वास्थ्य जांच और होम फॉर रेंट इन में निगरानी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.