ETV Bharat / state

कल होगी कैबिनेट बैठक, पंचायत चुनाव समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - हिमाचल न्यूज

प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना सक्रमण से हो रही मौतें चिंता का कारण बनी हुई है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर हुई चर्चा के बारे में जयराम ठाकुर कैबिनेट को अवगत करवा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मुख्यमंत्री को कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:34 PM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में होनी वाली बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना सक्रमण से हो रही मौतें चिंता का कारण बनी हुई है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर हुई चर्चा के बारे में जयराम ठाकुर कैबिनेट को अवगत करवा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मुख्यमंत्री को कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

किसान आंदोलन पर प्रदेश सरकार और पार्टी की आगे क्या रणनीति होगी इस पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को रोस्टर जारी करने पर भी सोमवार को फैसला होगा. सरकार की तरफ से सभी जिलाधीशों को इस संबंध में निर्देश जारी होने की संभावना है.

जिलों में रोस्टर तैयार हो चुका है और सरकार के इशारे का इंतजार है कैबिनेट की बैठक में ही तय किया जाएगा कि किस दिन तक रोस्टर जारी हो जाना चाहिए. 16 से 18 दिसंबर के बीच प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है अभी प्रदेश का चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा, जिसके कुछ कर्मचारी खुद ही क्वारंटाइन हैं.

चुनाव अधिसूचना की संभावना को देखते हुए सरकार ने सोमवार को रोस्टर पर निर्णय लेने की सोची है. बैठक को लेकर सभी विभागों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में होनी वाली बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना सक्रमण से हो रही मौतें चिंता का कारण बनी हुई है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर हुई चर्चा के बारे में जयराम ठाकुर कैबिनेट को अवगत करवा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मुख्यमंत्री को कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.

किसान आंदोलन पर प्रदेश सरकार और पार्टी की आगे क्या रणनीति होगी इस पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को रोस्टर जारी करने पर भी सोमवार को फैसला होगा. सरकार की तरफ से सभी जिलाधीशों को इस संबंध में निर्देश जारी होने की संभावना है.

जिलों में रोस्टर तैयार हो चुका है और सरकार के इशारे का इंतजार है कैबिनेट की बैठक में ही तय किया जाएगा कि किस दिन तक रोस्टर जारी हो जाना चाहिए. 16 से 18 दिसंबर के बीच प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही है अभी प्रदेश का चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा, जिसके कुछ कर्मचारी खुद ही क्वारंटाइन हैं.

चुनाव अधिसूचना की संभावना को देखते हुए सरकार ने सोमवार को रोस्टर पर निर्णय लेने की सोची है. बैठक को लेकर सभी विभागों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.