रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यायल रिकांगपिओ में इन दिनों सैकड़ों भवनों की दीवारों व गलियों में बिजली की नंगी तारें किसी बड़े हादसे को दावत दे रही हैं. रिकांगपिओ बाजार के अलावा दो नालू, सब्जि मोहल्ला, दाखो में लोगों के घरों व बाजार के व्यापारियों की दुकानों से बिजली की नंगी तारे गुजर रही हैं, जिससे करंट निकलते हुए भी देखा जा सकता है.
लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी की, लेकिन बिजली की नंगी तारों को ठीक नहीं किया गया. प्रशासन की ये अनदेखी स्थानीय लोगों पर भारी पड़ सकती है.
बता दें कि सर्दियों में भारी बर्फबारी से बिजली की तारो से किसी को भी नुकसान हो सकता है, जिससे बर्फबारी के बाद बिजली की तारें लोगों के मकानों से बिल्कुल सट जाती है. ऐसे में लोगों के मकानों व दुकानों में बर्फ से छूती बिजली की तारों से लोगों को करंट लगने का खतरा बना हुआ है.
इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि उन्होंने एक्सईएन विद्युत विभाग को बाजार व अन्य क्षेत्रों में बिजली की तारें को ठीक करके व्यवस्थित करने के आदेश दे दिए हैं. बिजली की सभी तारों को जल्द ही ठीक किया जाएगा.