ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में घरों पर लटक रही बिजली की नंगी तारें, बर्फबारी में हो सकता है बड़ा हादसा - दुकानों में बर्फ से छूती बिजली की तारों

रिकांगपिओ में सैकड़ों भवनों की दीवारों व गलियों में बिजली की नंगी तारे मौत को दावत दे रही हैं. लोगों के मकानों व दुकानों में बर्फ से छूती बिजली की तारों से लोगों को करंट लगने का खतरा बना हुआ है.

Open wires in Rekongpeo, Kinnaur headquarters Recongpeo.
रिकांगपिओ में बिजली की खुली तारे दे रही मौत को न्यौता.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:41 PM IST

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यायल रिकांगपिओ में इन दिनों सैकड़ों भवनों की दीवारों व गलियों में बिजली की नंगी तारें किसी बड़े हादसे को दावत दे रही हैं. रिकांगपिओ बाजार के अलावा दो नालू, सब्जि मोहल्ला, दाखो में लोगों के घरों व बाजार के व्यापारियों की दुकानों से बिजली की नंगी तारे गुजर रही हैं, जिससे करंट निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी की, लेकिन बिजली की नंगी तारों को ठीक नहीं किया गया. प्रशासन की ये अनदेखी स्थानीय लोगों पर भारी पड़ सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि सर्दियों में भारी बर्फबारी से बिजली की तारो से किसी को भी नुकसान हो सकता है, जिससे बर्फबारी के बाद बिजली की तारें लोगों के मकानों से बिल्कुल सट जाती है. ऐसे में लोगों के मकानों व दुकानों में बर्फ से छूती बिजली की तारों से लोगों को करंट लगने का खतरा बना हुआ है.

इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि उन्होंने एक्सईएन विद्युत विभाग को बाजार व अन्य क्षेत्रों में बिजली की तारें को ठीक करके व्यवस्थित करने के आदेश दे दिए हैं. बिजली की सभी तारों को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यायल रिकांगपिओ में इन दिनों सैकड़ों भवनों की दीवारों व गलियों में बिजली की नंगी तारें किसी बड़े हादसे को दावत दे रही हैं. रिकांगपिओ बाजार के अलावा दो नालू, सब्जि मोहल्ला, दाखो में लोगों के घरों व बाजार के व्यापारियों की दुकानों से बिजली की नंगी तारे गुजर रही हैं, जिससे करंट निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी की, लेकिन बिजली की नंगी तारों को ठीक नहीं किया गया. प्रशासन की ये अनदेखी स्थानीय लोगों पर भारी पड़ सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि सर्दियों में भारी बर्फबारी से बिजली की तारो से किसी को भी नुकसान हो सकता है, जिससे बर्फबारी के बाद बिजली की तारें लोगों के मकानों से बिल्कुल सट जाती है. ऐसे में लोगों के मकानों व दुकानों में बर्फ से छूती बिजली की तारों से लोगों को करंट लगने का खतरा बना हुआ है.

इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि उन्होंने एक्सईएन विद्युत विभाग को बाजार व अन्य क्षेत्रों में बिजली की तारें को ठीक करके व्यवस्थित करने के आदेश दे दिए हैं. बिजली की सभी तारों को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

Intro:किन्नौर न्यूज ।


रिकांगपिओ के बिजली की खुली तारे दे रही मौत को न्यौता, बर्फबारी में हो सकता है बड़ा हादसा,रिकांगपिओ के भवनों में खुली तारो से रात को निकल रहा करंट,प्रशासन नही ले रहा सुध।




जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यायल रिकांगपिओ में सैकड़ों भवनों के दीवारों,गलियों में इन दिनों बिजली की नंगी तारे मौत को दावत दी रही है।






Body:रिकांगपिओ में बाजार के अलावा दो नालू, सब्जिमोहल्ला,दाखो की तरफ लोगो के घरों व बाजार के व्यापारियों की दुकानों के साथ बिजली की नंगी तारे गुजर रही है जिससे रात को करंट निकलते हुए भी देखा जा सकता है लोगो द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों में बिजली की नंगी तारो को ठीक नही किया गया।
बताते चले कि सर्दियों में भारी बर्फबारी से इन बिजली की तारो से किसी को भी नुकसान हो सकता है क्यों कि बर्फबारी के बाद बिजली की तारे लोगो के मकानों से बिल्कुल सट जाते है ऐसे में लोगो के मकानों व बाजार के व्यपारियो की दुकानों में बर्फ से छूती हुई बिजली की तारो से लोगो को करंट लगने का खतरा बना हुआ है।



Conclusion:इस बारे में उपायुक्त किंन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि उन्होंने एक्सईन विद्युत विभाग को बाजार व अन्य क्षेत्र जहां बिजली की तारे खुली हुई है उन सब तारो को ठीक कर उनको व्यवस्थित ढंग से रखने को आदेश दिए है जल्द ही बिजली की सभी तारो को ठीक किया जाएगा।




बाईट----गोपालचन्द--उपायुक्त किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.