शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर 23 जून को शिमला में अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई जाएगी. बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी वहीं पर मौजूद रहेंगी. जबकि इसके समापन अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहेंगे.
इन देशों के बॉक्सर लेगें चैंपियनशिप में हिस्सा: प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने बताया कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की याद में प्रथम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसमें भारत देश सहित 5 अन्य देशों के नामि बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रूस, वियतनाम, साऊथ कोरिया, फिलीपींस के बॉक्सर भारत पहुंच चुके हैं. इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में बॉक्सिंग मैच खेले जाएंगे.
इन बॉक्सरों के बीच होगा मुकाबला: अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत के लवप्रीत सिंह लाइट वेट वर्ग में वियतनाम के दाई लाम से लड़ेंगे. वहीं, भारत के अर्जून सूपर लाईट वेट वर्ग में फिलीपींस के जूआनटियों से भिड़ेंगे. तीसरे मैच में साऊथ कोरिया के जोईवॉन किंम वेल्टरवेट वर्ग में भारत के नितविर से लड़ेंगे. चौथा व मुख्य मुकाबला हिमाचल के बॉक्सर सक्षम ठाकुर, जोकि खेलो इंडिया गेम में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, उनका मुकाबला लाइट हैवीवेट वर्ग में रूस के मुसालोव से होगा. वहीं, अतिंम मुकाबला लाइट हैवीवेट वर्ग में भारत के कार्तिक व रूस के मक्सिम राइटर के बिच खेला जाएगा.
विजेताओं को लाखों के इनाम: प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने बताया कि प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 6 देशों के प्रोफेशनल बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं और विजेताओं को लाखों के इनाम भी दिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि शिमला के रिज मैदान पर होने वाली ये बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिमाचल ही नहीं बल्कि देश में अपनी तरीके की सबसे अलग होगी. उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बनेगी. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयत ओर नेशनल खेल चुके डीएसपी शिव चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Bronze Medal in Boxing: भोपाल की नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर की अदिति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल