शिमला : देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में देश की आर्थिक स्थिति भी खराब है. संकट की घड़ी में सहायता के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं आगे आ रही हैं और सहयोग कर रही है. इंडसइंड बैंक ने एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में 50 लाख रुपये की राशि दान की है.
इंडसइंड बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुलराज राय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 50 लाख रुपये का चैक सौंपा है. कोरोना से लड़ाई में इस योगदान के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने इंडसइंड बैंक का आभार जताया है.
बता दें एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पॉन्स फंड में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं अब तक कोरोड़ों रुपयों की सहायता राशि जमा करवा चुकी है. इस राशि को प्रदेश में कोरोना संकट से पैदा हो रहे हालातों से निपटने में खर्च किया जाएगा.