ETV Bharat / state

'कोरोना काल में बढ़ा कृषि निर्यात, PM की सकारात्मक नीतियों से सशक्त छवि वाला देश बना भारत'

पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ निश्चय और सकारात्मक नीतियों के कारण भारत विश्व में सशक्त छवि वाला देश बनकर उभरा है. पिछले छह महीनों में भारत का कृषि निर्यात फल-फूल रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को कोविड -19 महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:01 PM IST

शिमला: चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये था. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इसकी जानकारी दी.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत ने कोविड-19 के संकट काल के समय भी अच्छा काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निश्चय और सकारात्मक नीतियों के कारण भारत विश्व में सशक्त छवि वाला देश बनकर उभरा. पिछले छह महीनों में भारत का कृषि निर्यात फल-फूल रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को कोविड-19 महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सांसद ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया है. प्रमुख कमोडिटी समूह में गैर बासमती चावल निर्यात में 105 प्रतिशत की छलांग लगाई है. इसी तरह बासमती चावल 13 प्रतिशत, जमीनी अखरोट 35 प्रतिशत, परिष्कृत चीनी 104 प्रतिशत और गेहूं में 206 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि महीने-दर-महीने आधार पर सितंबर, 2020 के दौरान आवश्यक कृषि वस्तुओं के निर्यात में सितंबर में 81.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 9,296 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में 5,114 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. उन्होंने कहा निर्यात में छलांग नई कृषि निर्यात नीति का परिणाम है, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था. सांसद ने कहा कि हाल ही में, सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये की एग्री इंफ्रा फंड की भी घोषणा की है. इससे देश और प्रदेश के कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी व आइसोलेशन में लोगों को हो रहा मानसिक तनाव, IGMC में आए 500 मरीज

शिमला: चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये था. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इसकी जानकारी दी.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारत ने कोविड-19 के संकट काल के समय भी अच्छा काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निश्चय और सकारात्मक नीतियों के कारण भारत विश्व में सशक्त छवि वाला देश बनकर उभरा. पिछले छह महीनों में भारत का कृषि निर्यात फल-फूल रहा है, जबकि अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों को कोविड-19 महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सांसद ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में आवश्यक कृषि वस्तुओं का निर्यात 43.4 प्रतिशत से बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपये हो गया है. प्रमुख कमोडिटी समूह में गैर बासमती चावल निर्यात में 105 प्रतिशत की छलांग लगाई है. इसी तरह बासमती चावल 13 प्रतिशत, जमीनी अखरोट 35 प्रतिशत, परिष्कृत चीनी 104 प्रतिशत और गेहूं में 206 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि महीने-दर-महीने आधार पर सितंबर, 2020 के दौरान आवश्यक कृषि वस्तुओं के निर्यात में सितंबर में 81.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 9,296 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में 5,114 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. उन्होंने कहा निर्यात में छलांग नई कृषि निर्यात नीति का परिणाम है, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था. सांसद ने कहा कि हाल ही में, सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये की एग्री इंफ्रा फंड की भी घोषणा की है. इससे देश और प्रदेश के कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी व आइसोलेशन में लोगों को हो रहा मानसिक तनाव, IGMC में आए 500 मरीज

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.