ETV Bharat / state

हिमाचल में कल तक रहेगा मौसम साफ, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम - हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर तक मौसम साफ

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की बारिश संभव है. दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं जारी रहेंगी. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा. वहीं, हिमाचल में 30 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. (India Weather Forecast) (Weather Update Himachal)

INDIA WEATHER FORECAST
INDIA WEATHER FORECAST
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:57 AM IST

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात सितरंग कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की बारिश संभव है. दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं जारी रहेंगी. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा.

हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान: हिमाचल में 30 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. वहीं, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, प्रशासन की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला23°C12°C
सोलन25°C9°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी27°C10°C
बिलासपुर29°C12°C
ऊना30°C13°C
कांगड़ा28°C13°C
सिरमौर26°C14°C
कुल्लू26°C9°C
चंबा24°C11°C
किन्नौर18°C2°C
लाहौल-स्पीति16°C1°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (1 degree temperature in Lahaul-Spiti) (Weather Update Himachal) (weather forecast of himachal) (India Weather Forecast) (Rain in himachal) (Snowfall in Himachal) (Weather Update of Himachal)

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात सितरंग कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर मध्यम बारिश होगी. आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की बारिश संभव है. दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं जारी रहेंगी. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा.

हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान: हिमाचल में 30 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. वहीं, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, प्रशासन की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला23°C12°C
सोलन25°C9°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी27°C10°C
बिलासपुर29°C12°C
ऊना30°C13°C
कांगड़ा28°C13°C
सिरमौर26°C14°C
कुल्लू26°C9°C
चंबा24°C11°C
किन्नौर18°C2°C
लाहौल-स्पीति16°C1°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (1 degree temperature in Lahaul-Spiti) (Weather Update Himachal) (weather forecast of himachal) (India Weather Forecast) (Rain in himachal) (Snowfall in Himachal) (Weather Update of Himachal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.