ETV Bharat / state

Weather Update Himachal: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री - Rain in himachal

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. (India Weather Forecast) (Weather Update of Himachal) पढ़ें पूरी खबर...

weather update of himachal
हिमाचल वेदर अपेडट
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:21 AM IST

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. (India Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद कम हो सकती है. इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गोवा और ओडिशा में भी हल्की बारिश होने की आशंका है.(Snowfall in Jammu And Kashmir) (Snowfall in Uttarakhand)

हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान: हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, हिमाचल में मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की आशंका जताई है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आज हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट आने के कारण ठंढ बढ़ने लगी है. वहीं, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही हैं, प्रशासन की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला22°C13°C
सोलन26°C10°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी28°C11°C
बिलासपुर29°C12°C
ऊना31°C14°C
कांगड़ा28°C13°C
सिरमौर27°C15°C
कुल्लू26°C10°C
चंबा24°C11°C
किन्नौर17°C4°C
लाहौल-स्पीति16°C1°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (2 degree temperature in Lahaul-Spiti) (Weather Update Himachal) (weather forecast of himachal) (India Weather Forecast) (Rain in himachal) (Snowfall in Himachal) (Weather Update of Himachal)

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. (India Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद कम हो सकती है. इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गोवा और ओडिशा में भी हल्की बारिश होने की आशंका है.(Snowfall in Jammu And Kashmir) (Snowfall in Uttarakhand)

हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान: हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, हिमाचल में मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की आशंका जताई है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आज हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट आने के कारण ठंढ बढ़ने लगी है. वहीं, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही हैं, प्रशासन की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है. (Snowfall in Lahaul Spiti)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला22°C13°C
सोलन26°C10°C
हमीरपुर28°C12°C
मंडी28°C11°C
बिलासपुर29°C12°C
ऊना31°C14°C
कांगड़ा28°C13°C
सिरमौर27°C15°C
कुल्लू26°C10°C
चंबा24°C11°C
किन्नौर17°C4°C
लाहौल-स्पीति16°C1°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (2 degree temperature in Lahaul-Spiti) (Weather Update Himachal) (weather forecast of himachal) (India Weather Forecast) (Rain in himachal) (Snowfall in Himachal) (Weather Update of Himachal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.